थिएटर में भगवान हनुमान के लिए रखी गई पहली सीट की फोटो वायरल, सिनेमाघर में पहुंचा बंदर
First seat kept for lord hanuman in theatres....
Adipurush Release: आदिपुरुष की रिलीज पर हर थिएटर में भगवान हनुमान के लिए एक सीट खाली रखी गई है. एक थिएटर में तो बंदर पहुंचने का वीडियो सामने आया है.
Adipurush Release: प्रभास की जिस फिल्म का फैंस को लंबे समय से इंतजार था आज वह सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है. रामायण पर बेस्ड इस फिल्म से दर्शकों का एक खास जुड़ाव है. मूवी की रिलीज के बाद से ही थिएटर्स की कई पिक्चर्स वायरल हो रही हैं.(Adipurush Release) दरअसल मेकर्स ने इसकी रिलीज से पहले ही घोषणा की थी कि फिल्म रिलीज के दौरान हर थिएटर में भगवान हनुमान के लिए एक सीट खाली रखी जाएगी. अब इसके सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद कई थिएटर से भगवान हनुमान की सीट की पिक्चर्स सामने आ रही हैं.(Adipurush Release)साथ ही एक थिएटर में तो बंदर भी पहुंच गया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

थिएटर में भगवान हनुमान के लिए रखी गई सीट की पिक्चर वायरल
बड़ोदरा के थिएटर से भगवान हनुमान के लिए खाली रखी गई सीट की पिक्चर वायरल हो रही है. इस पिक्चर में एक सीट पर भगवान हनुमान, राम और सीता एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं.(Adipurush Release) इस तस्वीर पर फूल की माला चढ़ाई गई है. साथ ही केसरिया स्टॉल भी तस्वीर पर दिखाई दे रहा है. ये पहली पिक्चर है जो इंटरनेट पर सामने आई. वहीं अब अलग-अलग थिएटर से ऐसी पिक्चर्स सामने आ रही है.
वहीं एक यूजर ने ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. जिसमें आदिपुरुष (Adipurush Release)की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में बंदर नजर आ रहा है. इसे देखकर लोगों का फिल्म के प्रति उत्साह और बढ़ गया.
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी आदिपुरुष रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के प्रमोशन में मेकर्स से लेकर स्टार कास्ट तक ने जी जान लगा दी है. इस फिल्म का ट्रेलर तिरुपति में लांच किया गया था.(Adipurush Release) इसी इवेंट में भीगी आंखों से ओम राउत ने घोषणा की थी कि हर थिएटर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए खाली रखी जाएगी.
ओम राउत ने कहा था, 'जहां भी रामायण का पाठ होता है, वहां भगवान हनुमान जरूर पहुंचते हैं. ये हमारी मान्यता है.(Adipurush Release) इस विश्वास का आदर करते हुए हर थिएटर में एक सीट सेल नहीं की जाएगी. ये हनुमानजी के लिए होगी.'

