पुणे के होटल रेवल सिद्धि में लगी भीषण आग, 2 कर्मचारियों की जलकर मौत; एक गंभीर
Fire in Pune's hotel Rewal Siddhi....
पुणे में बीती रात होटल रेवल सिद्धि में अचानक आग लग गई. आग से होटल में सो रहे दो कर्चमारियों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुणे में बीती रात hotel रेवल सिद्धि में अचानक महाराष्ट्र के पुणे में बीती रात मार्केट यार्ड गेट नंबर एक के पास स्थित होटल रेवल सिद्धि में अचानक आग लग गई. घटना के समय होटल में कर्मचारी सोये हुए थे. जब तक वह लोग कुछ समझ पाते आग ने पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया. तीन कर्मचारी आग से बुरी तरह झुलस गए. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया और झुलसे कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दो की मौत हो गई. वहीं एक अन्य कर्मचारी की हालत गंभीर बनी हुई है.
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि होटल से आग की लपटें उठती देख वह लोग मौके पर पहुंचे. होटल के अंदर से कर्चमारियों की चीखें सुनाई दे रही थीं. आग ने पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया था, जिस वजह से अंदर जाना मुश्किल हो गया. आनन-फानन में उन लोगों ने पास के पुलिस स्टेशन और fire brigade हादसे की जानकारी दी.

एक कर्मचारी की हालत गंभीर, अस्पताल में चल रहा इलाज
घटनास्थल पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब टीम ने होटल के अंदर जाकर देखा तो कर्मचारी बुरी तरह झुलसे हुए थे. आनन-फानन में उन्होंने कर्मचारियों को hospital भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक ही हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. Fire brigade team के अधिकारी ने बताया कि कुछ ही घंटों में आग को काबू में कर लिया गया था. कुछ अन्य कर्मचारी होटल में फंसे हुए थे. उनको रेस्क्यू भी किया गया. दो कर्मचारियों की जलकर मौत हुई है, जबकि एक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है. फिलहाल investigation की जा रही है.

