राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार के विरोध में बेस्ट बिजली विभाग के कर्मियों बैठे आंदोलन पर
BEST electricity department employees sit on agitation in protest against Eknath Shinde government of the state
By: Rokthok Lekhani
On
मुंबई (फिरोज सिद्दीकी) मुंबई पूर्व से ही जो वि.आर.एस के जरिए पिता के जरिए भर्ती हुए है बेस्ट बिजली विभाग के कर्मियों को आज तक स्थाई तौर पर नियुक्ति न मिलने के कारण राज्य की शिंदे सरकार तथा बृहन मुंबई महानगर पालिका के विरोध में बड़ी की संख्या में बि एस टी बिजली विभाग के कर्मियों ने सरकार के खिलाफ आज आजाद मैदान में त्रिव आंदोलन छेड़ा है । बिजली कर्मियों ने राज्य सरकार से कर्मचारियों को तत्काल स्थाई तौर पर नियुक्ति मिलनी चाहिए ऐसी मांग किया है । कुछ एक कर्मीयों का रिटायरमेंट का समय आगया पर कुछ भी पीएफ , ग्रेजुटी जैसी सुविधा कंपनी की ओर से कंपनी के लिए मुहैया नहीं कारवाई गई है ।
Today's Epaper
Tags:

