म्यूजियम लाइब्रेरी से हटाया गया नेहरू का नाम, कांग्रेस बोली- छोटी सोच वाली मानसिकता
Jawahar Lal Nehru's name removed from museum library...
एक रिपोर्ट के मुताबिक नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलने का फैसला गुरुवार सोसाइटी की एक स्पेशल मीटिंग में लिया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की थी. वो ही इस 29 सदस्यीय सोसाइटी उपाध्यक्ष हैं.
दिल्ली के नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) का नाम बदलकर ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय और सोसायटी कर दिया गया है. अब इस पर राजनीति भी होने लगी है. कांग्रेस ने नाम बदलने पर ऐतराज जताते हुए कहा है कि आप नेहरू को लोगों के दिल से नहीं सकते. नाम बदलना छोटी सोच वाली मानसिकता को प्रदर्शित करता है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि संकीर्णता और प्रतिशोध का दूसरा नाम मोदी है....Jawahar Lal Nehru's name removed from museum library...
इस फैसले से कांग्रेस हमलावर हो गई है. उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री हैं. उनका नाम एक विरासत है.( Jawahar Lal Nehru's name removed from museum library...) जयराम रमेश ने कहा कि 59 सालों से भी ज्यादा बीत गए NMML एक बौद्धिक मील का पत्थर रहा है. ये तमाम दस्तावेज और किताबों का खजाना रहा है. अब इसे प्रधानमंत्री म्यूजियम और सोसायटी कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कब तक आखिरकार ऐसे देश की धरोहर, विरासत को मिटाते रहेंगे. कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने भी कुछ इसी अंदाज में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने से एक व्यक्ति ने अपने छोटे पन का परिचय दिया है.

बीजेपी का कांग्रेस पर हमला
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कितने कांग्रेसियों ने नेहरू म्यूजियम देखा है. हमने पूरी लाइब्रेरी को डिजिटिलाइज्ड किया है. उन्होंने कांग्रेस और पीवी नरसिम्हा राव के रिश्ते को लेकर कहा है कि पूर्व पीएम नरसिम्हा राव के प्रति आपके मन में कटुता हो सकती है. मोदी विरोध करने के चक्कर में आप ये ही भूल जाते हैं कि आप अपने नेता का ही विरोध करने लग जाते हैं....Jawahar Lal Nehru's name removed from museum library...
दिलों से नेहरू को कैसे हटाएंगे- कांग्रेस
गौरव वल्लभ ने कहा कि पिछले 59 साल से नेहरू मेमोरियल और लाइब्रेरी एक हब थी स्प्रिट ऑफ डेमोक्रेसी के लिए और एक व्यक्ति को लगा कि मैं पंडित जी का नाम कैसे रहने दूं. आप ऐसी हरकतें कर के उनका नाम और बढ़ा रहे हो उन्होंने उस वक़्त भारत को संभाला जब सुईं बनाने की क्षमता नहीं थी. आपके पास बहुमत है आप दीवार पर से नाम तो हटा सकते हो लेकिन 140 करोड़ लोगों के दिल से नाम नहीं हटा सकते....Jawahar Lal Nehru's name removed from museum library...
एक रिपोर्ट के मुताबिक नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलने का फैसला गुरुवार सोसाइटी की एक स्पेशल मीटिंग में लिया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की थी. वो ही इस 29 सदस्यीय सोसाइटी उपाध्यक्ष हैं. सोसाइटी का लीडरशिप पीएम मोदी करते हैं और इसके सदस्यों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, अनुराग ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान, जी किशन रेड्डी और निर्मला सीतारमण हैं......Jawahar Lal Nehru's name removed from museum library...

