शातिर लुटेरों से रिक्शा चालक को बचाया पुलिस ने
Police saved rickshaw puller from vicious robbers
अफज़ल शैख
मानखुर्द इलाके में 30 तारिक की रात को कुछ 3 अज्ञात एक रिक्शा चालक को चाकू की नोक पर लूटने की कोशिश कर रहे थे जिसके बाद पुलिस तुरंत घटना स्थान पर पहुंची और रिक्शा ड्राइवर की जान बचाई, हाला की इस घटना में आरोपियों ने रिक्शा वाले को चाकू से 4 बार वार कर घायल कर दिया था जिसके बाद पुलिस की टीम ने तुरंत रिक्शा चालक को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया परंतु आरोपियों के पास धार दार चाकू था जिसको लेकर दो पुलिस के जवान जिनका नाम मचींद्र खराडे और संतोष डावले ने अपनी जान को जुखिम में डालकर एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आईपीसी की धारा 397,506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की और एक और आरोपी को गिरफ्तार किया, इस मामले के तीनो आरोपी मुंब्रा इलाके के रहने वाले है.
इस मामले में परिमांड 6 के उपयुक्त हैमराज सिंह राजपूत ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर इस मामले की जानकारी दी कहा तीनो आरोपियों ने रिक्शा चालक को मुंब्रा के शिल फाटा इलाके से भाड़ा बोलकर मानखुर्द लाए और उसे चाकू दिखा कर लूटने लगे और पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डालकर दो आरोपियों को अबतक गिरफ्तार किया और एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है पुलिस आगे की जांच कर रही है.

