पुणे की रेलवे पुलिस टीम ने नकली आर्मी ऑफिसर को गिरफ्तार किया 15 अगस्त को लाल किले में भी हुआ था दाखिल

Pune's railway police team arrested the fake army officer who was also admitted in the Red Fort on August 15

पुणे की रेलवे पुलिस टीम ने नकली आर्मी ऑफिसर को गिरफ्तार किया 15 अगस्त को लाल किले में भी हुआ था दाखिल

पुणे की रेलवे पुलिस (Railway Police) टीम ने नकली आर्मी ऑफिसर (fake army officer) को गिरफ्तार किया है। वह इस वर्ष 15 अगस्त को लाल किले में भी दाखिल हुआ था। पकड़ा गया फर्जी अधिकारी नीरज विक्रम विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश के इटावा ( etawah ) जिले का मूल निवासी है।

ऐसे खुली पोल

Read More महाराष्ट्र : प्याज की कीमतों में 50% की भारी गिरावट 

पुणे रेलवे पुलिस के अनुसार नीरज विश्वकर्मा पुणे (Pune) रेलवे परिसर में आर्मी आफिसर की वर्दी में टहल रहा था। रेलवे पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो पहले उसने गोलमोल जवाब दिये। इसके बाद उससे परिचय पत्र (identity card) मांगा, लेकिन उसके पास परिचय पत्र नहीं था। नीरज की वर्दी पर नेमप्लेट, पैरा बैच, लेफ्टिनेंट का बैच लगा हुआ था। जीआरपी (GRP) ने सैन्य खुफिया अधिकारियों को बुलाकर जब नीरज के बारे में छानबीन की, तो वह फर्जी साबित हो गया।

Read More पुणे आरपीएफ ने "ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते" के तहत 246 बच्चों को माता-पिता से मिलवाया

बिना पास लाल किले में भी हुआ था दाखिल

Read More महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में मतभेद 

इसके बाद रेलवे पुलिस ने नीरज को गिरफ्तार ( arrested) कर लि जांच में पता चला कि नीरज विश्वकर्मा एक सैन्य अधिकारी की द पहनकर दिल्ली छावनी क्षेत्र में भी घूमता था । इसके अलावा वह 15 अग को लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराने के दौरान भी नीरज सैन्य क् पहनकर बिना पास के दाखिल हुआ था। इतना ही नहीं नीरज ने वहां सैन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की थी और उनके साथ फोटो खिंचवाई थी। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

Read More जल्द मुंबई-अहमदाबाद के बीच ट्रेनों की स्पीड में बढ़ाेतरी 

Tags: