मिलिंद वैद्य माहिम 182 वार्ड शिव सेना के नगरसेवक ने चिकन व्यापारियों को पीटा
By: Rokthok Lekhani
On
मुंबई : माहिम पश्चिम से एक वीडियो सामने आया है जो की सोशल मीडिया पर तेजज़ी से वायरल होरहा है जिसमे माहिम पश्चिम से शिव सेना के नगरसेवक मिलिंद वैद्य चिकन व्यापारियों को मारते हुए दिखाई दे रहे है इस सबमन्त मे मिलिंद वैध का कहेना है काफी समय से लोगो को वहां से गुर्जरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था उन्होंने माहनगर पालिका से इसकी शिकायत भी करी थी लेकिन करवाई नही की गई इसलिए उनको खुद रोड पर उतरकर अपने स्टाइल में करवाई की उनका कहेना है कि करीब में हॉस्पिटल भी है और वहासे से लोग गुजरते है रेलवे स्टेशन केलिए और आसपास के रहवासी गंदी बदबू कचरे से परेशान थे माहिम पुलिस स्टेशन के वरिष्ट इंस्पेक्टर का कहेना है उन्हें कोई कंप्लेंट नही मिली है देखना या होगा महानगर पालिका और ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट इस संबंद क्या करवाई करते है

