शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ बने पैरेंट्स, घर आया नन्हा मेहमान

Actress Dipika Kakar became mother gave birth to baby boy...

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ बने पैरेंट्स, घर आया नन्हा मेहमान

टीवी की मशहूर जोड़ी शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ पैरेंट्स बन गए हैं. इनके घर नन्हें मेहमान की एंट्री हो गई है. शोएब और दीपिका को बेटा हुआ है.

फेमस टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर नन्हा मेहमान आया है. दीपिका ने आज सुबह बेटे को जन्म दिया है. जिसके बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. दीपिका के पति शोएब ने फैंस के साथ खुशी शेयर की है. हालांकि उन्होंने ये भी बताया है कि दीपिका ने प्रीमैच्योर बेबी को जन्म दिया है.... Actress Dipika Kakar became mother gave birth to baby boy...

शोएब ने फैंस को चिंता नहीं करने के लिए कहा है और बताया कि दीपिका और बेबी बिल्कुल स्वस्थ हैं. एक्टर ने फैंस और फैमिली की दुआओं को लिए शुक्रिया कहा है और बताया कि दीपिका और नन्हा राजकुमार एकदम ठीक हैं.... Actress Dipika Kakar became mother gave birth to baby boy...

dipika-kakar-baby-1

अब दीपिका और शोएब के फैंस न्यूली पैरेंट्स को खूब बधाई दे रहे हैं. दीपिका और शोएब पूरी प्रेगनेंसी के दौरान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे. शोएब ने दीपिका को खूब पैंपर किया और कई बार दीपिका ने अपने प्रेगनेंसी से जुड़े एक्सपीरिएंस शेयर किए.... Actress Dipika Kakar became mother gave birth to baby boy...