राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ एफआईआर दर्ज.

FIR lodged against NCP leader Jitendra Awhad.

राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ एफआईआर दर्ज.

महाराष्ट्र के उल्हासनगर जिले में एनसीपी की ओर से उल्हासनगर 5 के स्मैश टर्फ, प्रभात गार्डन में प्रमुख पदाधिकारियों के लिए 27 मई 2023 को समीक्षा बैठक व सार्वजनिक पक्ष प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

महाराष्ट्र के उल्हासनगर जिले में एनसीपी की ओर से उल्हासनगर 5 के स्मैश टर्फ, प्रभात गार्डन में प्रमुख पदाधिकारियों के लिए 27 मई 2023 को समीक्षा बैठक व सार्वजनिक पक्ष प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस बैठक में एनसीपी के नेता डॉ. जितेंद्र आव्हाड द्वारा अपने भाषण में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा " एक शेर को मारने के लिये 100 सिंधी कुत्ते भी कुछ नहीं कर सकते " FIR lodged against NCP leader Jitendra Awhad....

WhatsApp Image 2023-06-01 at 23.59.08

Read More महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के समर्थन में नागपुर में जनसंवाद और यात्रा

इस तरह का वक्तव्य करके सिंधी समाज की भावनाओ को दुखाया है और धार्मिक श्रद्धा का अपमान किया है, ऐसी शिकायत उल्हासनगर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जमनादास पुरस्वानी ने उल्हासनगर 5 के हिललाइन पुलिस स्टेशन में की और उनकी शिकायत  पर, जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 के तहत 153 - A, 153 - B, 295 - A और 298 के तहत मामला दर्ज किया गया है...FIR lodged against NCP leader Jitendra Awhad....

Read More नवी मुंबई : सुश्रुषा अस्पताल में बेसमेंट में आग; 4 मरीज आईसीयू में थे भर्ती

आपको बता दें कि राकांपा उल्हासनगर जिला अध्यक्षा श्रीमती पंचम कलानी के नेतृत्व में यह बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमे राकांपा पदाधिकारी व पुर्व राकांपा नगरसेवक उपस्थित थे...FIR lodged against NCP leader Jitendra Awhad.

Read More पालघर : साइबर पुलिस ने ऑनलाइन बैंकिंग स्कैम में खोए ₹1.6 लाख की रकम वापस दिलाई

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News