नवी मुंबई : सुश्रुषा अस्पताल में बेसमेंट में आग; 4 मरीज आईसीयू में थे भर्ती
Navi Mumbai : Fire in the basement of Sushrusa Hospital; 4 patients were admitted in ICU
नेरुल स्थित सुश्रुषा अस्पताल में बेसमेंट में आग लग गई जिसमें कई मरीज चपेट में आ गए. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने काम शुरू किया. सभी मरीजों को अस्पताल से निकालने का काम बहुत ही तेज गति से किया गया. जब आग लगी तो करीब 21 मरीज अस्पताल में थे. 20 मरीजों को दूसरी ब्रांच में शिफ्ट किया गया. जबकि 1 मरीज को वाशी के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया.
नवी मुंबई : नेरुल स्थित सुश्रुषा अस्पताल में बेसमेंट में आग लग गई जिसमें कई मरीज चपेट में आ गए. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने काम शुरू किया. सभी मरीजों को अस्पताल से निकालने का काम बहुत ही तेज गति से किया गया. जब आग लगी तो करीब 21 मरीज अस्पताल में थे. 20 मरीजों को दूसरी ब्रांच में शिफ्ट किया गया. जबकि 1 मरीज को वाशी के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया.
4 मरीज आईसीयू में थे भर्ती
आग के समय 4 मरीज ICU में भर्ती थे. सभी लोगों को ऑक्सीजन एम्बुलेंस से दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर किया गया. आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों की मदद ली गई और करीब एक घंटे का समय लगा जब आग पर काबू पा लिया गया.

