कोकण रेलवे ने Ro-Ro सेवा के लिए पंजीकरण तिथि बढ़ाई
Konkan Railway extends registration date for Ro-Ro service
By: Rokthok Lekhani
On
कोकण रेलवे ने हाल ही में गानों से लेकर वर्ना तक चलने वाली Roll-on/Roll-off (Ro-Ro) सेवा के लिए पंजीकरण की अंतिम दिनांक 18 अगस्त 2025 से बढ़ाकर 20 अगस्त 2025 कर दी है, ताकि यात्रियों को आवेदन करने के लिए अतिरिक्त समय मिल सके ।
यह सेवा कोलाद, नंदगांव रोड और वर्ना के बीच गाड़ियों को रेलवे मार्ग से सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से ले जाने का विकल्प प्रदान करती है। इससे सड़क पर ट्रैफिक कम होगा और यात्रा अधिक आरामदायक बनेगी ।
Read More मुंबई एलीफेंटा नाव हादसे में 13 की मौत, चार की हालत गंभीर, नौसेना-पुलिस ने कुल 99 लोगों को बचाया
कोकण रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस सेवा के लिए जल्द पंजीकरण करवाएं और आवश्यकता पड़ने पर विस्तृत जानकारी, शर्तें व पंजीकरण प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट (www.konkanrailway.com) देखें ।

