पत्रकार रफीक कामदार की दखल के बाद उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठप कराया मुंब्रा में इमारत तोड़ने का आदेश
After the intervention of journalist Rafiq Kamdar, Deputy Chief Minister Eknath Shinde halted the order to demolish the building in Mumbra
मुंब्रा: मुंब्रा क्षेत्र में इमारतों को तोड़ने की कार्यवाही पर रोक लगा दी गई है। यह रोक उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश के बाद लगाई गई। बताया जा रहा है कि इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार रफीक कामदार की दखलअंदाजी के बाद उप मुख्यमंत्री कार्यालय ने हस्तक्षेप किया और तुरंत ही तोड़फोड़ की कार्यवाही को रोकने का निर्देश दिया।
स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस लेते हुए पत्रकार रफीक कामदार का आभार व्यक्त किया। नागरिकों का कहना है कि बिना सुनवाई के तोड़फोड़ की जा रही थी, लेकिन पत्रकार की पहल से न्याय मिला और उनकी आवाज सरकार तक पहुँची।
सूत्रों के अनुसार, अब इस मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और वैधानिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
#EknathShinde #MumbraNews #RafiqKamdar #MumbaiNews #BuildingDemolition #ThaneNews #Journalism #MaharashtraNews

