मुंबई में मादक पदार्थ विरोधी जनजागृति रैली का आयोजन
Anti-drug awareness rally organized in Mumbai
मुंबई : मादक पदार्थों के दुष्परिणाम और उनके कारण होने वाले सामाजिक व आर्थिक नुकसान को ध्यान में रखते हुए मादक पदार्थ विरोधी कक्ष, गुन्हे शाखा, मुंबई पुलिस द्वारा जनजागृति रैली का आयोजन किया गया। यह रैली 13 अगस्त 2025 से 17 अगस्त 2025 तक चल रहे “मादक पदार्थ जनजागृति मोहीम” के अंतर्गत आयोजित की गई।
आज आयोजित रैली का शुभारंभ घाटकोपर रेलवे स्टेशन से हुआ, जो पंतनगर, घाटकोपर डेपो, पूर्व द्रुतगती मार्ग, जोगेश्वरी - विक्रोली लिंक रोड, पी.एल. लोखंडे मार्ग, गोवंडी रेलवे स्टेशन, देवनार म्युनिसिपल कॉलोनी, वानखेड़े नगर, मानखुर्द, रफीकनगर, 10 फीट रोड शिवाजी नगर, शिवाजी नगर बस डेपो, लोखंडवाला नगर, चेंबूर नाका होते हुए सम्पन्न हुई।
इस रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, स्कूली बच्चे, पुलिस अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया। सभी ने “Say No To Drugs” का संदेश दिया और नशामुक्त समाज की प्रतिज्ञा ली।
मुंबई पुलिस ने इस अवसर पर बताया कि “मादक पदार्थ जनजागृति मोहीम” के तहत विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालयों और समाज में जागरूकता लाने हेतु मार्गदर्शन, डिजिटल पोस्टर, प्रतियोगिता, नशा मुक्त केंद्रों के सहयोग से कार्यक्रमों का आयोजन लगातार जारी रहेगा।
इस रैली में पुलिस आयुक्त श्री देवेन्द्र भारती, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी गौतम, अपर पुलिस आयुक्त श्री शैलेश बलकवडे, पुलिस उपायुक्त श्री नवनाथ ढकणे सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे।
स्लोगन:
👉 “बिरोगी आयुष्य निवडा, नशेला नाही म्हणा।”
👉 “स्वस्थ जीवन चुनो, नशे को ना कहो।”

