मुंबई : घर-घर जाकर वोटरों की जांच करने का निर्णय; लोगों से सहयोग करने की अपील 

Mumbai: Decision to conduct door-to-door voter verification; appeal for public cooperation

मुंबई : घर-घर जाकर वोटरों की जांच करने का निर्णय; लोगों से सहयोग करने की अपील 

आगामी मुंबई मनपा चुनाव के लिए तैयार की गई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 11 लाख डुप्लीकेट वोटरों के नाम शामिल होने के आरोप लगे हैं। बीएमसी प्रशासन ने वोटर लिस्ट सही करने के लिए घर-घर जाकर वोटरों की जांच करने का निर्णय लिया है। सर्वेक्षण का काम सोमवार से शुरु होगा। सर्वेक्षण में किसी प्रकार की बाधा न आए इसलिए हाउसिंग सोसायटियों के पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। मनपा के वार्ड कार्यालयों ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। 

 

मुंबई : आगामी मुंबई मनपा चुनाव के लिए तैयार की गई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 11 लाख डुप्लीकेट वोटरों के नाम शामिल होने के आरोप लगे हैं। बीएमसी प्रशासन ने वोटर लिस्ट सही करने के लिए घर-घर जाकर वोटरों की जांच करने का निर्णय लिया है। सर्वेक्षण का काम सोमवार से शुरु होगा। सर्वेक्षण में किसी प्रकार की बाधा न आए इसलिए हाउसिंग सोसायटियों के पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। मनपा के वार्ड कार्यालयों ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। 

 

Read More भिवंडी में क्रेन का तार टूटकर गिरने से 22 वर्षीय एक मजदूर की मौत

लोगों से सहयोग करने की अपील की गई है। कुल 24 वार्डों में 4800 मनपा कर्मचारियों को सर्वेक्षण कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। जिस वोटरों के नाम दो बार लिस्ट में शामिल हैं, उनके नाम के आगे दो स्टार बनाए गए हैं। उन्हें फॉर्म भरकर अपना वार्ड चुनने का मौका दिया जाएगा और उनका डबल नाम में से एक वोटर लिस्ट से हटा दिया जाएगा। मनपा के हर वार्ड में 200 कर्मचारी सर्वे करेंगे।

Read More पालघर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था के बुरे हाल… एंबुलेंस में ही करानी पड़ी डिलीवरी

प्रत्येक वार्ड में 20 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जो 200 कर्मचारियों का सहयोग करेंगे। कुल 24 वार्डों में कुल 480 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। राज्य चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में आपत्ति व सुझाव की तिथि 27 नवंबर से बढ़ाकर 3 दिसंबर कर दी है।

Read More Mahim Dargah मखदूम शाह बाबा दरगाह पर उर्स 2024 के उद्घाटन पर मुंबई पुलिस की सलामी & संदल

इस दौरान वह मतदाता जिनके नाम के आगे दो स्टार बना हुआ है अपनी शिकायतें वार्ड कार्यालय में कर रहें हैं, वहीँ मुंबई मनपा अपने स्तर पर भी डबल वोटरों की पहचान करने में जुट गई है।

Read More ठाणे : एंटी नारकोटिक्स इन एक्शन... दो अलग अलग मामलों में लगभग 11 लाख के अम्लीय पदार्थ जब्त !