महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के समर्थन में नागपुर में जनसंवाद और यात्रा

Public dialogue and march in Nagpur in support of Mahabodhi Mahavihara liberation movement

महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के समर्थन में नागपुर में जनसंवाद और यात्रा
Public dialogue and march in Nagpur in support of Mahabodhi Mahavihara liberation movement

नागपुर: महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन तथा बिटी एक्ट 1949 को रद्द करने की माँग को लेकर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

📌 16 अगस्त 2025 को नागपुर के कविवर्य सुरेश भट्ट सभागृह, रेशीमबाग में भंते विनाचार्य का जनसंवाद आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में आंदोलन से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

Read More महाराष्ट्र : आज कार्यालय तोड़ा है, कल घर में चोरी करेंगे - रोहित पवार

📌 इसके बाद 17 अगस्त 2025 को पवित्र दीक्षाभूमि से चैत्यभूमि तक विशेष यात्रा सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। आयोजकों ने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे शुभ वस्त्र धारण कर इस यात्रा में सम्मिलित हों।

Read More महाराष्ट्र: मराठवाड़ा और पश्चिम विदर्भ में हो सकती है बारिश!

आयोजकों ने बताया कि यह यात्रा और संवाद कार्यक्रम बौद्ध समाज के अधिकारों और ऐतिहासिक स्थलों की स्वतंत्रता के लिए एक अहम कदम है।

Read More केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बचाव में उतरे महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस, बोले- वे ऐसा कर ही नहीं सकते