गुरुग्राम की बाढ़ के लिए नेहरू को दोषी नहीं ठहरा सकते, खट्टर-सैनी क्या कर रहे? सोशल मीडिया पर भड़के लोग

Nehru cannot be blamed for Gurugram floods, what are Khattar-Saini doing? People got angry on social media

गुरुग्राम की बाढ़ के लिए नेहरू को दोषी नहीं ठहरा सकते, खट्टर-सैनी क्या कर रहे? सोशल मीडिया पर भड़के लोग

दो घंटे की बारिश और 6 घंटे की 20 किलोमीटर तक की महाजाम. लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट कर रहे है. कोई इसे डिज्नी लैंड, तो कोई इसे थर्ड क्लास मिलेनियम सिटी बताया है. तो किसी ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाया है. कई यूजर भारतीय जनता पार्टी के सवाल खड़े किए है. एक शख्स ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री: भाजपा, मुख्यमंत्री: भाजपा, सांसद: भाजपा, विधायक: भाजपा, महापौर: भाजपा…फिर भी 20 किलोमीटर का महाजाम.‘ इंटरप्रेन्योर सुहेल सेठ ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने गुरुग्राम में भारी जलभराव और जाम पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘लगता है डिज़्नीलैंड आ ही गया है. ये मिकी माउस सरकार है.’

गुरुग्राम : दो घंटे की बारिश और 6 घंटे की 20 किलोमीटर तक की महाजाम. लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट कर रहे है. कोई इसे डिज्नी लैंड, तो कोई इसे थर्ड क्लास मिलेनियम सिटी बताया है. तो किसी ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाया है. कई यूजर भारतीय जनता पार्टी के सवाल खड़े किए है. एक शख्स ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री: भाजपा, मुख्यमंत्री: भाजपा, सांसद: भाजपा, विधायक: भाजपा, महापौर: भाजपा…फिर भी 20 किलोमीटर का महाजाम.‘ इंटरप्रेन्योर सुहेल सेठ ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने गुरुग्राम में भारी जलभराव और जाम पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘लगता है डिज़्नीलैंड आ ही गया है. ये मिकी माउस सरकार है.’
 
 
पेशे से लेखक और इंटरप्रेन्योर सुहेल सेठ ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘गुरुग्राम का हाल हो गया है. आप कल्पना भी नहीं कर सकते.’ सेठ ना केवल भाजपा पर बल्कि राज्य के पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर गुरुग्राम का भीषण महाजाम का वीडियो रिपोस्ट करते हुए लिखा है, ‘इस स्थिति को बिगाड़ने वाले पहले व्यक्ति मनोहर लाल खट्टर थे और नायब सैनी इस स्थिति को संभाल नहीं पा रहे हैं. वे  11 साल से इस राज्य को चला रहे हैं. इसके लिए तो आप नेहरू को दोष नहीं दे सकते.’
 
दिल्ली-एनसीआर में खूब बारिश हुई. इस बारिश में गुरुग्राम की पोल खुल गई. सड़कें लबालब पानी से भर आईं. वहीं, लोग घंटों जाम में फंसे रहे. दिल्ली-जयपुर हाइवे लगभग पूरी तरह से ठप ही हो गया था. झल्लाए लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना भड़ास निकालना शुरू किया. हाइवे पर सात किलोमीटर से ज़्यादा तक गाड़ियां एक-दूसरे से सटी हुई खड़ी थीं. कई यात्रियों ने बताया कि सोमवार की बारिश के कारण शहर भर की प्रमुख सड़कें और अंडरपास जलमग्न हो गए थे, जिससे वे तीन घंटे से ज्यादा समय तक जाम में फंसे रहे.
 
कांग्रेस नेता ने बोला हमला
सेठ ने गुरुग्राम में बारिश की की वजह से परेशानी शुरू होने के बाद जगे जिम्मेदार अधिकारियों की जमकर लताड़ा है. उन्होंने मौसम संबंधी सलाह जारी करने वाले डिप्टी कमिश्नर की आलोचना की. वहीं, विपक्ष के नेता भी आलोचनाओं के सुर में सुर मिलाते हुए सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों पर हमला बोला. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘मिलेनियम सिटी शहरी विकास के ट्रिपल इंजन मॉडल‘. वहीं, गौरव पांधी ने ट्रैफिक जाम की तस्वीरें पोस्ट करते हुए इसे “थर्ड क्लास बकवास” बताया.