मुंबई : मनपा एस वार्ड ने पवई के त्रिबोलि बिल्डिंग के सामने बनी झोपड़पट्टियों को जमिदोज कर दिया
Mumbai: Municipal Corporation's S Ward demolished the slums in front of Triboli Building in Powai
मनपा एस वार्ड ने बारिश रुकते ही पवई के त्रिबोलि बिल्डिंग के सामने बनी झोपड़पट्टियों को जमिदोज कर दिया। मनपा की कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा भरी विरोध हुआ और पत्थर बाजी भी की जिसमे कुछ पुलिस के जवान जख्मी भी हुए। इस दौरान बेस्ट को अपने मार्ग भी बदलने पर मजबूर होना पड़ा। मनपा ने पवई आईआईटी से हीरानंदानी की ओर आने वाले रास्ते को पूरी तरह बंद कर कार्रवाई की और सभी झोपड़ों को जमिदोज कर दिया गया।
मुंबई : मनपा एस वार्ड ने बारिश रुकते ही पवई के त्रिबोलि बिल्डिंग के सामने बनी झोपड़पट्टियों को जमिदोज कर दिया। मनपा की कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा भरी विरोध हुआ और पत्थर बाजी भी की जिसमे कुछ पुलिस के जवान जख्मी भी हुए। इस दौरान बेस्ट को अपने मार्ग भी बदलने पर मजबूर होना पड़ा। मनपा ने पवई आईआईटी से हीरानंदानी की ओर आने वाले रास्ते को पूरी तरह बंद कर कार्रवाई की और सभी झोपड़ों को जमिदोज कर दिया गया।
मनपा ने इस दौरान लगभग 100 से अधिक पुलिस का बंदोबस्त लिया था। बता दें कि पवई के जय भीम नगर इलाके में वर्षों से बसे सैकड़ों परिवारों की झुग्गियां एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद मनपा ने फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों पर बने अस्थायी झोपड़ों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। अदालत ने स्पष्ट किया था कि लोकहित और सुरक्षा के मद्देनजर अवैध झुग्गियों को हटाना अनिवार्य है, जिसके चलते मनपा ने पुलिस बंदोबस्त के बीच कार्रवाई अंजाम दी। कोर्ट ने 17 अगस्त को ही कार्रवाई का आदेश दिया हुआ था।

