Triboli

मुंबई : मनपा एस वार्ड ने पवई के त्रिबोलि बिल्डिंग के सामने बनी झोपड़पट्टियों को जमिदोज कर दिया

मुंबई : मनपा एस वार्ड ने पवई के त्रिबोलि बिल्डिंग के सामने बनी झोपड़पट्टियों को जमिदोज कर दिया मनपा एस वार्ड ने बारिश रुकते ही पवई के त्रिबोलि बिल्डिंग के सामने बनी झोपड़पट्टियों को जमिदोज कर दिया। मनपा की कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा भरी विरोध हुआ और पत्थर बाजी भी की जिसमे कुछ पुलिस के जवान जख्मी भी हुए। इस दौरान बेस्ट को अपने मार्ग भी बदलने पर मजबूर होना पड़ा। मनपा ने पवई आईआईटी से हीरानंदानी की ओर आने वाले रास्ते को पूरी तरह बंद कर कार्रवाई की और सभी झोपड़ों को जमिदोज कर दिया गया।
Read More...

Advertisement