मुंबई : दहिसर क्षेत्र में बंद 8 घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mumbai: Police arrested three notorious thieves who targeted eight locked houses in the Dahisar area and committed theft.

मुंबई : दहिसर क्षेत्र में बंद 8 घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से शातिर चोरों के एक गैंग का पता चला है। मुंबई के दहिसर क्षेत्र में बंद 8 घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी ऑटो-रिक्शा में यात्री बनकर पूरे इलाके में रेकी करते थे और फिर सुनसान व बंद घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इसके अलावा एक अन्य शातिर चोर को भी पुलिस ने धर दबोचा है।

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से शातिर चोरों के एक गैंग का पता चला है। मुंबई के दहिसर क्षेत्र में बंद 8 घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी ऑटो-रिक्शा में यात्री बनकर पूरे इलाके में रेकी करते थे और फिर सुनसान व बंद घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इसके अलावा एक अन्य शातिर चोर को भी पुलिस ने धर दबोचा है।

 

Read More मुंबई: हवाई अड्डे  से जाम्बियन नागरिक को गिरफ्तार किए जाने के 10 साल बाद, 10 साल जेल की सजा

एक ही रात में 8 घरों में की चोरी
दहिसर ईस्ट के रावलपाड़ा में रहने वाले शिकायतकर्ता बी. रामचंद्र मारोती ने पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात लोग उनके घर में घुसे और 10,000 रुपये नकद लेकर फरार हो गए। उसी रात उनकी पड़ोसी रंजूदेवी देवेंद्र सिंह के घर में भी चोरी हुई, जहां से करीब 3000 रुपये मूल्य की तीन साड़ियां चोरी हो गईं। यही नहीं उस रात टोटल 8 घरों में चोरी हुई थी। 

Read More भिवंडी में क्रेन का तार टूटकर गिरने से 22 वर्षीय एक मजदूर की मौत

3 आरोपियों की हुई पहचान
शिकायत मिलते ही दहिसर पुलिस ने जांच शुरू की और इलाके के 25 से 30 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर 3 आरोपियों की पहचान की गई। आरोपी मौइनुद्दीन निज़ामुद्दीन शेख (47), मोहम्मद गुलाबनबी शेख (52) और ऑटो ड्राइवर अकबर अली फत्तेमोहम्मद रहीन (31) को साकी नाका, अंधेरी ईस्ट से दो दिन की निगरानी के बाद हिरासत में लिया गया। 

Read More मुंबई के गोवंडी में BEST बस ने 25 साल की बाइक सवार को कुचला, ड्राइवर और स्टेस्टिल को गिरफ्तार किया

घर में कुछ नहीं मिला तो साड़ियों की चोरी की
पुलिस के मुताबिक, 26 और 27 नवंबर 2025 की रात को इन आरोपियों ने दहिसर ईस्ट में कई घरों के ताले तोड़े। जब कीमती सामान नहीं मिला, तो यह लोग कपड़े और साड़ियां लेकर ही फरार हो गए, ताकि खाली हाथ न लौटना पड़े। 

Read More बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष ललित मोदी की याचिका खारिज 

पुलिस ने चोरी के 7 मामले सुलझाए
जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी मौइनुद्दीन शेख पर मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों में सेंधमारी और चोरी के 40 से अधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस ने कहा कि इस गिरफ्तारी के साथ कुल 7 मामले सुलझाए गए हैं। इनमें दहिसर पुलिस स्टेशन के 3, MHB के एक, मलाड का एक और मुलुंड पुलिस स्टेशन के 2 मामले शामिल हैं। 

पुलिस ने चोरी का कुछ सामान भी किया बरामद
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चोरी का कुछ सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मौइनुद्दीन शेख के लगातार अपराधों से तंग आकर उसके परिवार ने उसे घर से बाहर निकाल दिया था और लोकल पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी थी।
 

खंगाला जा रहा ऑटो ड्राइवर का अपराधिक रिकॉर्ड
अन्य आरोपी मोहम्मद गुलाबनबी शेख पर भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं। वहीं, पुलिस अब ऑटो ड्राइवर अकबर रहीन के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। जोन 12 के डीसीपी महेश चिमटे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ निरीक्षक सरजेराव पाटिल, एपीआई प्रकाश लहाने, हेड कांस्टेबल एस. सैय्यद और अपराध जांच टीम ने दर्जनों CCTV फुटेज और सीक्रेट जानकारी के आधार पर इस चोरी के गैंग का पर्दाफाश किया। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने और किन-किन इलाकों में वारदात की है।