मुंबई : जालसाजों के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़; डुप्लीकेट आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल कर बैंकों से फाइनेंस कराकर कारें खरीदते थे. 

Mumbai: A big racket of fraudsters busted; They used to buy cars by financing them from banks using duplicate Aadhar Card and PAN Card.

मुंबई : जालसाजों के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़; डुप्लीकेट आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल कर बैंकों से फाइनेंस कराकर कारें खरीदते थे. 

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जालसाजों के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. ये जालसाल डुप्लीकेट आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल कर प्रीमियम कारें और गाड़ियां खरीदा करते थे. इसे बाद में दूसरे राज्यों में बेच दिया करते थे. इस रैकेट के सदस्य मुंबई, दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश में सक्रिय थे. इन ठगों ने करीब 7.30 करोड़ रुपए का चूना लगाया है. पुलिस ने सात ठगों को गिरफ्तार किया है. 

मुंबई : मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जालसाजों के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. ये जालसाल डुप्लीकेट आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल कर प्रीमियम कारें और गाड़ियां खरीदा करते थे. इसे बाद में दूसरे राज्यों में बेच दिया करते थे. इस रैकेट के सदस्य मुंबई, दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश में सक्रिय थे. इन ठगों ने करीब 7.30 करोड़ रुपए का चूना लगाया है. पुलिस ने सात ठगों को गिरफ्तार किया है. 
 
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने मुंबई के बाहर के व्यापारियों के जीएसटी नंबर का इस्तेमाल किया, फिर डुप्लीकेट पैन कार्ड और आधार कार्ड बनाया था. इन फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैंकों से फाइनेंस कराकर कारें खरीदते थे. इसके बाद इंजन और चेसिस नंबर बदलकर महंगी कारों को दूसरे राज्यों में बेच देते थे. इस तरह वे बैंक, व्यापारियों और उन लोगों को ठगते, जिनके दस्तावेजों का इस्तेमाल किया होता. 
 
पुलिस ने अब तक 16 कारों को जब्त किया है. इनमें बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर, स्कोडा और मर्सडीज सहित कई महंगी गाड़ियां शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए सात ठगों में से चार का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. तीन आरोपी मुंबई और उपनगरीय इलाके से हैं. इनमें कई गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली के रहने वाले हैं. पुलिस का मानना है कि आने वाले समय में जब्त की जाने वाली कारों की 35 तक पहुंच सकती है.