मुंबई के कई हिस्सों में ट्रैफिक बैन; कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट

Traffic restrictions in several parts of Mumbai; traffic diverted on several routes

मुंबई के कई हिस्सों में ट्रैफिक बैन; कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट

देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में 15 जनवरी को होने वाले बीएमसी चुनावों के मद्देनजर शहर के कई हिस्सों में आज से ही ट्रैफिक पर पाबंदियां लगा दी गई हैं। कुछ रास्तों पर ट्रैफिक को दूसरी ओर मोड़ा गया है। ये पाबंदियां 17 जनवरी की मध्यरात्रि तक लागू रहेंगी। दरअसल मुंबई पुलिस के ट्रैफिक विभाग ने चुनाव के लिए जरूरी गाड़ियों की आवाजाही के लिए कुछ सड़कें अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है।

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में 15 जनवरी को होने वाले बीएमसी चुनावों के मद्देनजर शहर के कई हिस्सों में आज से ही ट्रैफिक पर पाबंदियां लगा दी गई हैं। कुछ रास्तों पर ट्रैफिक को दूसरी ओर मोड़ा गया है। ये पाबंदियां 17 जनवरी की मध्यरात्रि तक लागू रहेंगी। दरअसल मुंबई पुलिस के ट्रैफिक विभाग ने चुनाव के लिए जरूरी गाड़ियों की आवाजाही के लिए कुछ सड़कें अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है। खासकर मुंबई के मध्य भाग में सायन इलाके में ट्रैफिक को दूसरी ओर मोड़ा गया है। ये पाबंदियां 14 जनवरी की सुबह 10 बजे से शनिवार, 17 जनवरी की मध्यरात्रि तक जारी रहेंगी। दरअसल चुनावों के लिए सायन पूर्व के वार्ड नंबर 172 से 181 में ईवीएम मशीनों को लाने-ले जाने का काम चलेगा। 

 

Read More कुर्ला इलाके में कबाड़ की एक दुकान में भीषण आग

किन सड़कों पर पाबंदी? (स्थानीय लोगों की गाड़ियों के अलावा)
रोड नंबर 24-बी,  
सायन ईस्ट: सन स्टोन बिल्डिंग से अभिनंदन सहकारी हाउसिंग सोसाइटी (प्लॉट नंबर 149) से किस्मत लॉन्ड्री तक
आर. एल. केलकर मार्ग, सायन ईस्ट: सन स्टोन बिल्डिंग से भावेश्वर कुंज तक
स्वामी वल्लभदास रोड, सायन ईस्ट: सन स्टोन बिल्डिंग से यशोधन बिल्डिंग तक

Read More मुंबई : 20 साल से छिपे 12 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया

दूसरे रास्ते कौन से हैं?
हालांकि कोई खास दूसरे रास्ते नहीं बताए गए हैं, लेकिन आने-जाने वालों को सायन-ट्रॉम्बे रोड या ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे जैसी आस-पास की मुख्य सड़कों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। नियम तोड़ने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट और दूसरे लागू कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Read More मुंबई : उदित नारायण ने इवेंट में फीमेल फैन को किया किस; वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल