पुणे स्थित येरवडा केंद्रीय कारागार बनेंगी एक्स्ट्रा बैरक... महाराष्ट्र सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
Pune-based Yerwada Central Jail to become extra barracks ... Proposal sent to Maharashtra government
.jpg)
महाराष्ट्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) अमिताभ गुप्ता ने कहा है कि पुणे पुणे स्थित यरवदा केंद्रीय कारागार में अतिरिक्त बैरकें तैयार करने के लिए राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है, ताकि जेल में क्षमता से अधिक कैदी होने की समस्या का समाधान निकाला जा सके।
पुणे: महाराष्ट्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) अमिताभ गुप्ता ने कहा है कि पुणे पुणे स्थित यरवदा केंद्रीय कारागार में अतिरिक्त बैरकें तैयार करने के लिए राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है, ताकि जेल में क्षमता से अधिक कैदी होने की समस्या का समाधान निकाला जा सके।
उन्होंने बताया कि यरवदा केंद्रीय कारागार में कैदियों की संख्या क्षमता से लगभग तीन गुना अधिक है। जेल विभाग के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2022 में यरवदा जेल में 6,854 कैदी थे जबकि इस जेल में 2,449 कैदियों को रखने की क्षमता है। महाराष्ट्र में नौ केंद्रीय कारागारों सहित कुल 60 जेल हैं।
आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2022 में, इन जेलों में कुल कैदियों की संख्या 40,718 थी जबकि इनकी क्षमता 24,722 कैदियों को रखने की है। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) अमिताभ गुप्ता ने कहा, ''यरवदा जेल में अतिरिक्त बैरकें बनाने का प्रस्ताव कुछ दिन पहले राज्य सरकार को भेजा गया था। इसके अलावा, राज्य में और भी जेल बनाने की जरूरत है। सरकार भी इसे लेकर गंभीर हैं।''