मुंबई : मराठी बोलने को लेकर विवाद आसमान पर; एयरपोर्ट पर देख लेने की धमकी

Mumbai: Controversy erupts over Marathi speaking; threat of being arrested at airport

 मुंबई : मराठी बोलने को लेकर विवाद आसमान पर; एयरपोर्ट पर देख लेने की धमकी

मराठी बोलने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ये विवाद अब आसमान में पहुंच चुका है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक और महिला एक दूसरे से उलझते हुए दिख रहे हैं. वायरल वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि एक महिला मुंबई जाने वाली फ्लाइट पर सवार युवक से मराठी बोलने को कह रही है. बताया जा रहा है कि महिला ने युवक को धमकी दी कि मराठी बोलो वरना मुंबई मत जाओ. साथ ही उसने एयरपोर्ट पर देख लेने की धमकी दी.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एयर इंडिया की फ्लाइट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

मुंबई : मराठी बोलने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ये विवाद अब आसमान में पहुंच चुका है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक और महिला एक दूसरे से उलझते हुए दिख रहे हैं. वायरल वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि एक महिला मुंबई जाने वाली फ्लाइट पर सवार युवक से मराठी बोलने को कह रही है. बताया जा रहा है कि महिला ने युवक को धमकी दी कि मराठी बोलो वरना मुंबई मत जाओ. साथ ही उसने एयरपोर्ट पर देख लेने की धमकी दी.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एयर इंडिया की फ्लाइट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फ्लाइट संख्या एआई 676 का वीडियो है. वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक यात्री के साथ भाषा को लेकर कथित रूप से दुर्व्यवहार किया गया है. पीड़ित यात्री जो कि पेशे से यूट्यूबर है, ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. बताया जा रहा है कि एक महिला सह-यात्री, जो कि हुंडई कंपनी की एम्प्लॉई बताई जा रही है, ने न केवल उन्हें मराठी बोलने के लिए मजबूर किया बल्कि ‘मराठी बोलो या मुंबई छोड़ दो’ जैसी धमकी भी दी. साथ ही महिला ने युवक को एयरपोर्ट पर लैंडिग के बाद देख लेने की धमकी दी.

 

Read More मुंबई : 27 फरवरी को 11 आवेदकों के मामले की सुनवाई करेगी म्हाडा समिति

Read More मुबंई : मानव तस्करी और जाली पासपोर्ट के गिरोह का भंडाफोड़

पीड़ित यात्री ने बताया कि घटना फ्लाइट में सीट 16ए पर बैठी एक महिला द्वारा शुरू हुई. उसने कहा कि अगर वह मुंबई जा रहा है तो उसे मराठी में ही बात करनी चाहिए. जब यात्री ने शांति से जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे मराठी समझ नहीं आती, तो महिला ने उसे धमकाते हुए कहा कि वह उसे ‘बदतमीज़ी का मतलब दिखाएगी.’

Read More मुंबई : नोटबुक में छिपाकर ले जा रहे 3.47 करोड़ की अमेरिकी मुद्रा के साथ दो गिरफ्तार

वीडियो रिकॉर्ड कर किया शेयर
यात्री ने यह भी बताया, ‘मैंने पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली है क्योंकि यह सिर्फ मेरे साथ नहीं है, यह उस सोच का उदाहरण है जो आज समाज में खतरनाक रूप से सामान्य होती जा रही है. आप किसी पर भाषा थोप नहीं सकते.’ 

Read More मुंबई : मनपा ने अस्पतालों में छेड़ा विशेष सफाई अभियान...