मुंबई : नोटबुक में छिपाकर ले जा रहे 3.47 करोड़ की अमेरिकी मुद्रा के साथ दो गिरफ्तार

Mumbai: Two arrested with US currency worth Rs 3.47 crore hidden in notebooks

मुंबई : नोटबुक में छिपाकर ले जा रहे 3.47 करोड़ की अमेरिकी मुद्रा के साथ दो गिरफ्तार

सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने करीब 3.47 करोड़ रुपये मूल्य की अमेरिकी मुद्रा से जुड़े हवाला रैकेट का पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सीमा शुल्क विभाग के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान यात्रा एजेंट खुशबू अग्रवाल (41) और मुंबई के मोहम्मद आमिर के रूप में हुई है।

मुंबई : सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने करीब 3.47 करोड़ रुपये मूल्य की अमेरिकी मुद्रा से जुड़े हवाला रैकेट का पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सीमा शुल्क विभाग के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान यात्रा एजेंट खुशबू अग्रवाल (41) और मुंबई के मोहम्मद आमिर के रूप में हुई है।

विभाग ने मुंबई स्थित एक फॉरेक्स फर्म से विभिन्न देशों की विदेशी मुद्रा भी जब्त की है। यह कार्रवाई एक विशिष्ट सूचना के आधार पर की गई। इसमें बताया गया था कि 17 फरवरी को दुबई से पुणे आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट से तीन यात्रियों के जरिये दो ट्रॉली बैग में छिपाकर विदेशी मुद्रा भारत से बाहर ले जाई जा रही है। इसे नोटबुक के पन्नों के बीच छिपाकर रखा गया था। एआईयू अधिकारियों ने यात्रियों और सामान की तलाशी ली और बैग से 4,00,100 डॉलर (करीब 3.47 करोड़ रुपये) बरामद किए।  

Read More मुंबई : संवेदनशील क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

मुंबई : गोरेगांव वीर सावरकर फ्लाईओवर के डिज़ाइन में खास बदलाव करने की सलाह  मुंबई : गोरेगांव वीर सावरकर फ्लाईओवर के डिज़ाइन में खास बदलाव करने की सलाह 
मुंबई :दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पांच साल जेल में रहने के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी जमानत 
पुणे : ओवरस्पीडिंग से होने वाले बार-बार होने वाले एक्सीडेंट्स को रोकने के लिए कटराज बाईपास पर स्पीड लिमिट 40 kmph
मुंबई : इंटरनेशनल ऑनलाइन फ्रॉड नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई ; आठ लोग गिरफ्तार
मुंबई : राज्य सरकार ने एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर अमित सैनी का अचानक कर दिया ट्रांसफर
मुंबई : अनंत गर्जे की पत्नी की आत्महत्या की जांच; पॉलीग्राफ और नार्को-एनालिसिस टेस्ट कराना चाहती है वर्ली पुलिस