30 साल बाद पूरी होने जा रही है बेंगलुरू वालों की खास मांग, अब मुंबई का सफर होगा आसान, लाखों लोगों की बल्ले-बल्ले
After 30 years, Bengaluru residents' special demand is about to be fulfilled; now travel to Mumbai will be easier, much to the delight of millions.
बेंगलुरू वालों की 30 साल पुरानी मांग पूरी होने जा रही है. जल्द ही मुंबई का सफर आसान होने जा रहा है. इससे ट्रेन से सफर करने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा. बेंगलुरू-मुंबई के बीच दूसरी सुपरफास्ट ट्रेन शुरू होने जा रही है. यह घोषणा बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने की. पिछले तीन दशकों से इन शहरों के बीच केवल एक सुपरफास्ट ट्रेन उद्यान एक्सप्रेस चल रही थी, जो 24 घंटे से अधिक समय लेती है. इस वजह से यात्रियों को महंगे किराया चुका कर फ्लाइट का सफर करना पड़ता था.
नई दिल्ली. बेंगलुरू वालों की 30 साल पुरानी मांग पूरी होने जा रही है. जल्द ही मुंबई का सफर आसान होने जा रहा है. इससे ट्रेन से सफर करने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा. बेंगलुरू-मुंबई के बीच दूसरी सुपरफास्ट ट्रेन शुरू होने जा रही है. यह घोषणा बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने की. पिछले तीन दशकों से इन शहरों के बीच केवल एक सुपरफास्ट ट्रेन उद्यान एक्सप्रेस चल रही थी, जो 24 घंटे से अधिक समय लेती है. इस वजह से यात्रियों को महंगे किराया चुका कर फ्लाइट का सफर करना पड़ता था.
रेल मंत्रालय ने दूसरी सुपरफास्ट ट्रेन को मंजूरी दे दी है, जो जल्द शुरू होगी. यह नई ट्रेन यात्रा को तेज, सस्ता और सुविधाजनक बनाएगी. तेजस्वी सूर्या के अनुसार पिछले साल मुंबई-बेंगलुरू रूट पर 26 लाख से अधिक लोग हवाई यात्रा कर चुके हैं, जो इस रूट की मांग को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि यह नई ट्रेन लाखों यात्रियों के लिए राहत देगी. पिछले चार साल से संसद, पब्लिक अकाउंट्स कमेटी और रेल अधिकारियों से मांग उठाई जा रही है.
वहीं, दूसरी ओर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सूर्या के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि तेजस्वी ने इस मुद्दे को प्रभावी ढंग से उठाया. दोनों शहरों के स्टेशनों पर क्षमता विस्तार के बाद यह संभव होगा.
15 से 18 घंटे में पूरी हो सकेगी यात्रा
उन्होंने संभावना जताई कि नई ट्रेन उद्यान एक्सप्रेस (24 घंटे) की भी कम समय लेगी. यानी भविष्य में 15 से 18 घंटे में यात्रा पूरी हो सकेगी. हालांकि उन्होंने तारीख का ऐलान नहीं किया, लेकिन यह जरूर भरोसा दिलाया कि जल्द ही बेंगलुरू से मुंबई की यात्रा सुविधाजनक हो सकेगी.
सस्ती होगी यात्रा
मौजूदा समय उद्यान एक्सप्रेस से रिजर्वेशन न मिलने पर लोगों के मजबूरी में फ्लाइट की यात्रा करनी पड़ती है. जिसका किराया 5000 से 10000 रुपये के बीच होता है, जो काफी महंगा पड़ता है. लेकिन ट्रेन से किराया 1000 से 2000 रुपये के बीच होगा. इससे यात्रियों को आर्थिक रूप से फायदा होगा. नई सुपरफास्ट ट्रेन शुरू होने के बाद पयर्टन, व्यापार और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.

