नई दिल्ली : जीएसटी कटौती के फैसले का असर; दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती

New Delhi: Impact of the decision to cut GST; Milk prices reduced by up to Rs 2 per liter

नई दिल्ली : जीएसटी कटौती के फैसले का असर; दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती

केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी कटौती के फैसले का असर दिखने लगा है। कई कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम घटा दिए हैं। हालांकि यह कटौती 22 सितंबर से लागू होगी। इसी बीच मदर डेयरी ने भी अपने ग्राहकों को राहत देते हुए दूध के दाम में कटौती कर दी है। कंपनी ने अपने पैकेज्ड दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती की है। मदर डेयरी ने अपने 1 लीटर टोंड टेट्रा पैक दूध के दाम को 77 रुपए से घटाकर 75 रुपए कर दिया है। इसके अलावा घी, पनीर समेत अन्य सामानों के दाम भी घटाए हैं। 

नई दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी कटौती के फैसले का असर दिखने लगा है। कई कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम घटा दिए हैं। हालांकि यह कटौती 22 सितंबर से लागू होगी। इसी बीच मदर डेयरी ने भी अपने ग्राहकों को राहत देते हुए दूध के दाम में कटौती कर दी है। कंपनी ने अपने पैकेज्ड दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती की है। मदर डेयरी ने अपने 1 लीटर टोंड टेट्रा पैक दूध के दाम को 77 रुपए से घटाकर 75 रुपए कर दिया है। इसके अलावा घी, पनीर समेत अन्य सामानों के दाम भी घटाए हैं। 

 

Read More मुंबई : मेट्रो लाइन 2; मांडले से चेंबूर में डायमंड गार्डन तक 5.3 किलोमीटर लंबे हिस्से के दिसंबर तक चालू होने की संभावना

कंपनी द्वारा कीमतों में कटौती के बाद अब मदर डेयरी के 1 लीटर यूएचटी मिल्क का दाम 77 रुपए से घटकर 75 रुपए हो गया है। वहीं, 450ML का पैक अब 33 रुपए की जगह 32 रुपए का मिलेगा। इसके अलावा कंपनी के तमाम फ्लेवर मिल्कशेक के 180ML पैक की कीमत 30 रुपए से घटकर 28 रुपए रह गई है। पनीर की बात करें तो 200 ग्राम पनीर का पैकेट अब 95 रुपए की जगह 92 रुपए का मिलेगा। इसके अलावा 400 ग्राम वाला पनीर का पैकेट 180 रुपए की जगह अब 174 रुपए का मिलेगा। 
 

Read More नई दिल्ली : एंटी-रेट्रोवायरल दवाओं की कमी से जुड़ी याचिका पर कल SC में सुनवाई