बिहार में हम हाइड्रोजन बम दिखाएंगे, मोदी जी देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे- राहुल गांधी का तीखा हमला

We will show hydrogen bomb in Bihar, Modi ji will not be able to show his face to the country - Rahul Gandhi's sharp attack

बिहार में हम हाइड्रोजन बम दिखाएंगे, मोदी जी देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे- राहुल गांधी का तीखा हमला

बिहार में 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' का पटना में समापन हुआ। राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही इस यात्रा में महागठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हुए। यात्रा का मकसद लोगों को उनके वोट के अधिकार के बारे में जागरूक करना है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के समापन समारोह में पटना में हैं।

पटना : बिहार में 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' का पटना में समापन हुआ। राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही इस यात्रा में महागठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हुए। यात्रा का मकसद लोगों को उनके वोट के अधिकार के बारे में जागरूक करना है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के समापन समारोह में पटना में हैं। इस मौके पटना में 'इंडिया' गठबंधन के दिग्गज नेताओं का महाजुटान है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भाकपा महासचिव डी राजा, टीएमसी नेता यूसुफ पठान सहित कई नेता इस मार्च में शामिल हुए हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और महागठबंधन के अन्य नेता भी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद हैं। सभी बड़े नेता खुले वैन में सवार होकर गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा से लेकर हाईकोर्ट स्थित अंबेडकर प्रतिमा तक पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ता हाथ में झंडा लेकर फहराते दिखे। फिर डाकबंगला चौराहे पर वोट अधिकार यात्रा की सभा हुई। 

 

Read More मुंबई : मनसे ने कपिल शर्मा को अपने शो में मुंबई को 'बॉम्बे' या 'बंबई' न कहने की चेतावनी दी

माधवपुरा में हमने एटम बम दिखाया था, बिहार में हम हाइड्रोजन बम दिखाएंगे- राहुल गांधी
जिन शक्तियों ने महात्मा गांधी की हत्या की, उन्हें हम संविधान की हत्या नहीं करने देंगे। कुछ भी हो जाए। इसलिए हमने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की। आपका हमें जबरदस्त समर्थन मिला। बिहार के युवा से लेकर छोटे-छोटे बच्चे जीप के पास आकर कहते थे कि वोट चोर गद्दी छोड़। बीच में बीजेपी के लोग हमें काले झंडे दिखा रहे थे। बीजेपी के लोग सुन लें, एटम बम का नाम सुना है, उससे बड़ा हाइड्रोजन बम होता है। माधवपुरा में हमने एटम बम दिखाया था, बिहार में हम हाइड्रोजन बम दिखाएंगे। हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी अपना चेहरा इस देश को नहीं दिखा पाएंगे।- राहुल गांधी 

Read More मुंबई : बड़े पैमाने पर हेराफेरी करने के मामले में एच पश्चिम वार्ड के सड़क इंजीनियरों को कारण बताओ  नोटिस

एक सीट पर फर्जी वोट के चलते हम हारे लोकसभा चुनाव- राहुल गांधी
माधवापुरा, बैंगलोर सेंट्रल की सीट में हमने दिखाया कि एक एसेंबली में एक लाख से ज्यादा फर्जी वोटर थे। बैंगलोर सेंट्रल में 7 विधानसभा हैं, 6 में हम जीतते हैं, जहां ज्यादा फर्जी वोट थे, वहां हम हार जाते हैं। उसी एक सीट के चलते बीजेपी लोकसभा चुनाव जीत जाती है। हमारे लोगों ने कागज की वोटर लिस्ट से फोटो-नाम-एड्रेस मिलाकर काम किया। 4 महीने लगे, हमने 16-17 घंटे रोज काम किया और देश के सामने सबूत रखा। 

Read More मुंबई : कचरे का निपटान करने के लिए 21 कंपनियों ने दिखाई रुचि...

हमारे गठबंधन का जो वोट था, जो लोकसभा में मिला, वही विधानसभा में भी मिला- राहुल गांधी
हमारे गठबंधन का जो वोट था, जो लोकसभा में मिला, वही विधानसभा में भी मिला। सारे के सारे नए वोट बीजेपी के एलायंस के खाते में गए। लोकसभा में हम जीते लेकिन विधानसभा में हमारी पार्टियां तीनों की तीनों मजबूत पार्टियां साफ हो गईं। क्योंकि चुनाव आयोग और बीजेपी ने मिल कर वोट चोरी की।- राहुल गांधी 

Read More दिल्ली : देश में राजमार्गों पर ड्राइवरों के लिए अच्छी खबर; ‘अपना घर’ 8 घंटों का किराया सिर्फ 112 रुपये