दिल्ली : देश में राजमार्गों पर ड्राइवरों के लिए अच्छी खबर; ‘अपना घर’ 8 घंटों का किराया सिर्फ 112 रुपये 

Delhi: Good news for drivers on highways in the country; 'Apna Ghar' fare for 8 hours is only Rs 112

दिल्ली : देश में राजमार्गों पर ड्राइवरों के लिए अच्छी खबर; ‘अपना घर’ 8 घंटों का किराया सिर्फ 112 रुपये 

देश में राजमार्गों पर दिन-रात बस-टैक्सी और ट्रक चलाकार अपनी सेवाएं देने वाले ड्राइवरों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सस्ते एसी विश्राम घर की सुविधा शुरू की गई है. अभी सिर्फ 4 विश्राम घर बनाकर पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है. इन्हें ‘अपना घर’ का नाम दिया गया है. अपना घर का किराया बहुत ही कम रखा गया है. ड्राइवरों को 8 घंटों का किराया सिर्फ 112 रुपये देना होगा. देश का यह पहला एक्सप्रेसवे है जहां पर बस-कैब-ट्रक ड्राइवरों को कम दाम में साफ-सुथरे एसी कमरे, वाईफाई, किचन, ढाबा और पेट्रोल पंप की सुविधा मिल सकेगी.

दिल्ली : देश में राजमार्गों पर दिन-रात बस-टैक्सी और ट्रक चलाकार अपनी सेवाएं देने वाले ड्राइवरों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सस्ते एसी विश्राम घर की सुविधा शुरू की गई है. अभी सिर्फ 4 विश्राम घर बनाकर पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है. इन्हें ‘अपना घर’ का नाम दिया गया है. अपना घर का किराया बहुत ही कम रखा गया है. ड्राइवरों को 8 घंटों का किराया सिर्फ 112 रुपये देना होगा. देश का यह पहला एक्सप्रेसवे है जहां पर बस-कैब-ट्रक ड्राइवरों को कम दाम में साफ-सुथरे एसी कमरे, वाईफाई, किचन, ढाबा और पेट्रोल पंप की सुविधा मिल सकेगी.
 
 
अगर एक्सप्रेसवे पर 50 लीटर से अधिक डीजल ट्रकों में भरा लिया है तो उन्हें यह सुविधा फ्री में मिलेगी. इंडियन ऑयल ने एक्सप्रेसवे के किनारे सुविधा प्रदान करने के लिए ये घर बनवाए हैं. हर दो टोल के बाद अपना घर बनाया जा रहा है. अभी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर सिर्फ 4 अपना घर चालू किए गए हैं. इन घरों में करीब 50 फीसदी बुकिंग भी शुरू हो गई है. बुकिंग अपना घर मोबाइल ऐप पर होगी.
 
दौसा स्थित अपना घर में करीब तीन दर्जन से ज्यादा एयरकंडीशन बेड लगाए गए हैं. यहां ड्राइवरों को सामान रखने के लिए लॉकर, वाईफाई, ट्रकों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और खाना बनाने के लिए रसोई घर मौजूद है. ट्रक ड्राइवरों को ‘अपना घर’ मोबाइल ऐप पर लॉगिन करना होगा. अपना ड्राइविंग भी अपलोड करना होगा. अपना घर में ठहरने के घंटे और मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा. अपना घर के डोरमेट्री में दो घंटे का किराया 56 रुपये होगा. 8 घंटे के लिए 112 रुपये देना होगा. अगर कोई ड्राइवर 8 घंटे से ज्यादा देर रुकता है तो उसे 366 रुपये का भुगतान करना होगा.
 
थाली का दाम 130 रुपये होगा
राजस्थान में एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप अत्री ने बताया कि अपना घर में ड्राइवरों के हिसाब से सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. किचन में खुद खाना पकाने की सुविधा होगी. ड्राइवर अपना घर के ढाबे में भी खाना खा सकेंगे. थाली का दाम 130 रुपये होगा. थाली में दाल-सब्जी, आचार, पापड़, रोटी-चावल, सलाद मिलेगा. ढाबा पूरी तरह से शाकाहारी होगा. इसके अलावा, छोले-भटूरे, पराठा, दाल, सबजी, चाट, समोसा, चाय, कोल्ड ड्रिंक की भी सुविधा मिलेगी. 50 लीटर पेट्रोल भरवाने पर अपना घर में फ्री में रहने की सुविधा मिलेगी. 
 
हर 50 किलोमीटर पर बनेंगे अपना घर
फिलहाल सिर्फ 4 अपना घर बनाए गए हैं. भविष्य में हर 50 किलोमीटर पर एक अपना घर एक्सप्रेसवे के किनारे बनाया जाएगा. पुराने नेशनल हाइवे पर यह सुविधा नहीं है. ट्रक ड्राइवर ढाबों-दुकानों पर ठहरते हैं. बेहतर सुविधाएं न मिलने से उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती है, इससे सड़क पर 70 फीसदी दुर्घटनाएं होती हैं.
Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News