मुंबई : चुनाव को लेकर मनपा ने वार्डों की बाउंड्री की निश्चित... सोमवार को राज्य सरकार के नगरविकास को होगा सुपुर्द

Mumbai: Municipal Corporation has finalized the boundaries of the wards for the elections... It will be handed over to the Urban Development Department of the State Government on Monday

मुंबई : चुनाव को लेकर मनपा ने वार्डों की बाउंड्री की निश्चित... सोमवार को राज्य सरकार के नगरविकास को होगा सुपुर्द

मनपा प्रशासन ने 31 अगस्त तक मुंबई के 227 वार्डों की बाउंड्री की जांच पड़ताल कर वार्डों की बाउंड्री निश्चित कर मनपा आयुक्त के पास हस्ताक्षर के लिए भेज दिया है। मनपा आयुक्त भूषण गरगरानी वार्डों के सीमांकन का जांच कर सोमवार को राज्य के नगरविकास विभाग को सौंप देंगे। राज्य नगरविकास विभाग 11 अगस्त तक राज्य चुनाव आयुक्त को वार्ड बाउंड्री की रिपोर्ट सौंप देंगे।

मुंबई : मनपा प्रशासन ने राज्य सरकार द्वारा मुंबई महानगर पालिका चुनाव को लेकर दी अधिसूचना के तहत वार्डों की बाउंड्री निश्चित की है। मनपा प्रशासन सोमवार तक बाउंड्री की जानकारी राज्य सरकार के नगरविकास विभाग को सौंप देगी। नगरविकास विभाग 11 अगस्त तक वार्ड की निश्चित हुई बाउंड्री को राज्य चुनाव आयोग को सौंप देगा। मनपा मुख्यालय में 8 अगस्त को राज्य चुनाव आयुक्त खुद बैठकर मनपा चुनाव की तैयारियों के चल रहे काम काज का जायजा लेने वाले हैं।

5 अगस्त के पहले राज्य सरकार के नगरविकास को सौंपना है सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को राज्य के नगर पंचायत नगरपालिका और महानगर पालिका के पिछले चार साल रुके पड़े चुनाव को कराने का निर्देश दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार चुनाव करने की अधिसूचना जारी की, जिसके तहत मुंबई मनपा का चुनाव को लेकर 31 जुलाई तक वार्डों के बाउंड्री निश्चित करना था और निश्चित हुई बाउंड्री को 5 अगस्त के पहले राज्य सरकार के नगरविकास को सौंपना था।

Read More विरार अर्नाला पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या !

मनपा प्रशासन ने 31 अगस्त तक मुंबई के 227 वार्डों की बाउंड्री की जांच पड़ताल कर वार्डों की बाउंड्री निश्चित कर मनपा आयुक्त के पास हस्ताक्षर के लिए भेज दिया है। मनपा आयुक्त भूषण गरगरानी वार्डों के सीमांकन का जांच कर सोमवार को राज्य के नगरविकास विभाग को सौंप देंगे। राज्य नगरविकास विभाग 11 अगस्त तक राज्य चुनाव आयुक्त को वार्ड बाउंड्री की रिपोर्ट सौंप देंगे।

Read More मुंबई बनी दुनिया की 5वीं बेस्ट फूड सिटी

मनपा अधिकारियों ने जानकारी दी कि मनपा के 227 वार्ड में वर्ष 2017 के अनुसार ही मतदाता सूची तय होगी, जिसके आधार पर प्रत्येक वार्ड में 59 हजार के करीब मतदाता रहेंगे। मनपा अधिकारियों ने जानकारी दी की इस संख्या से 10 प्रतिशत अधिक अथवा 10 प्रतिशत कम मतदाता रहेंगे। यह मतदाता की संख्या 2011 में हुई जनगणना के आधार पर निश्चित हुई है।

Read More एमयू ने बलात्कार की धमकियाँ और अश्लील पत्र मिलने के आरोपों की जाँच के लिए एक समिति गठित की