घाटकोपर : मोबाइल नंबर बदलकर अकाउंटेंट से ट्रांसफर करवाये पैसे... असली मालिक आने पर धोखाधड़ी का हुआ खुलासा 

Ghatkopar: Money transferred through accountant by changing mobile number... fraud revealed when real owner came

घाटकोपर : मोबाइल नंबर बदलकर अकाउंटेंट से ट्रांसफर करवाये पैसे... असली मालिक आने पर धोखाधड़ी का हुआ खुलासा 

नौ अप्रैल को कंपनी के अकाउंटेंट को जुजर पेटीवाला नामक शख्स ने व्हॉट्सएप पर एक नया मोबाइल नंबर भेजा और बताया कि यह कंपनी के डायरेक्टर जुबेर पंचभाई का नया नंबर है। उसने बताया कि वे जर्मनी में एक एग्जीबिशन के सिलसिले में गए हुए हैं। इसके बाद असिफ को व्हॉट्सएप पर निर्देश मिले कि एक नए क्लाइंट को 25 लाख रुपए का एडवांस पेमेंट करना है। 

मुंबई : घाटकोपर में रहने वाले असिफ मुजावर, गमजेन इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में कैशियर के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें साइबर ठगी का शिकार बनाया गया है। नौ अप्रैल को कंपनी के अकाउंटेंट को जुजर पेटीवाला नामक शख्स ने व्हॉट्सएप पर एक नया मोबाइल नंबर भेजा और बताया कि यह कंपनी के डायरेक्टर जुबेर पंचभाई का नया नंबर है। उसने बताया कि वे जर्मनी में एक एग्जीबिशन के सिलसिले में गए हुए हैं। इसके बाद असिफ को व्हॉट्सएप पर निर्देश मिले कि एक नए क्लाइंट को 25 लाख रुपए का एडवांस पेमेंट करना है। 

असिफ ने ट्रांजेक्शन से पहले टीडीएस से संबंधित जानकारी मांगी, परंतु उसे यह कहकर टाल दिया गया कि बाद में भेज दी जाएगी। उसे यह भी भरोसा दिलाया गया कि इस ट्रांजिक्शन की संपूर्ण जिम्मेदारी डायरेक्टर की होगी। इस विश्वास में आकर असिफ ने 24.50 लाख रुपए की नकद कंपनी के बिनक ऑफ महाराष्ट्र के खाते और आईसीआईसीआई बैंक के खाते क्रमांक आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर की गई। 11 अप्रैल को जब असली डायरेक्टर जुबेर पंचभाई ने असिफ से कंपनी खाते की जानकारी ली, तब इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। 

Read More मुंबई : 1 साल 9 महीने की उम्र में रचा इतिहास; जानवर पहचानने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News