कांग्रेस नेता नाना पटोले का महायुति पर हमला, महाराष्ट्र में जो सरकार बनी है वह चुनाव आयोग...'

Congress leader Nana Patole attacks Mahayuti, the government formed in Maharashtra is the Election Commission...'

कांग्रेस नेता नाना पटोले का महायुति पर हमला, महाराष्ट्र में जो सरकार बनी है वह चुनाव आयोग...'

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले समेत एमवीए के नेता लगातार महायुति में शामिल पार्टियों पर हमलावर हैं. पटोले ने पहले भी कहा कि विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद यहां की जनता काफी हैरान हुई है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा था कि किसान महायुति से नाराज था. महंगाई से आम आदमी, और बेरोजगारी से युवा नाराज हैं. इतना सब होते ही यह सरकार कैसे आई?

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले एक बार फिर राज्य की देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र और चुनाव आयोग की वजह से राज्य में महायुति की सरकार बन पाई है. उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर जनादेश की चोरी करने का भी आरोप मढ़ा.

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने कहा, ''महाराष्ट्र में जो सरकार बनी है वह चुनाव आयोग और केंद्र में बैठे आकाओं की वजह से सत्ता में आई है. यह सरकार जनादेश की चोरी करके बनाई गई है. कल ही चुनाव आयोग की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि वह अब कोई जानकारी नहीं देगी, इसका मतलब है कि कुछ गड़बड़ है."

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले समेत एमवीए के नेता लगातार महायुति में शामिल पार्टियों पर हमलावर हैं. पटोले ने पहले भी कहा कि विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद यहां की जनता काफी हैरान हुई है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा था कि किसान महायुति से नाराज था. महंगाई से आम आदमी, और बेरोजगारी से युवा नाराज हैं. इतना सब होते ही यह सरकार कैसे आई?

उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि लोकतंत्र में बीजेपी ने लोगों के वोट का अधिकार भी खत्म कर दिया. उन्होंने कहा, ''चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर इस देश के लोकतंत्र का दिन-दिहाड़े खून करने का काम कर रहे हैं. यह भावना जनता के मन में हैं. ईवीएम के आधार पर खेल चल रहा है.'' महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने 21 दिसंबर को कहा कि विपक्ष ने सत्र के दौरान किसानों, महंगाई और बिगड़ती कानून व्यवस्था से संबंधित मुद्दे उठाए.

Read More बीड के सरपंच के हत्यारों को मौत की सजा देने की मांग 

उन्होंने दावा किया कि नवनियुक्त मंत्रियों में से 65 प्रतिशत दागी हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति की शानदार जीत मिलने के बाद देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महायुति की सरकार बनी है. शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार डिप्टी सीएम बने हैं.

Read More सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को " वन नेशन , वन इलेक्शन " बिल की आलोचना की

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

मुंबई : पिछले 25 से 30 सालों में धीरे-धीरे हज़ारों गैर-कानूनी ढांचों में बदल गई मालवणी; कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र में ज़मीन का बड़ा हिस्सा मुंबई : पिछले 25 से 30 सालों में धीरे-धीरे हज़ारों गैर-कानूनी ढांचों में बदल गई मालवणी; कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र में ज़मीन का बड़ा हिस्सा
मुंबई : फ़्लाइट में देरी के बीच एयरपोर्ट के अंदर लाइव म्यूज़िकल से यात्रियों का मनोरंजन
मुंबई : मेट्रो ने अपनी सुरक्षा और संचालन क्षमता को और मजबूत करने की दिशा में उठाया बड़ा कदम 
मुंबई : फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़, मुंबई पुलिस ने बड़ा गिरोह पकड़ा
मुंबई : इंडिगो एयरलाइन का संकट;  चेक-इन किए गए सामान के गुम होने की शिकायत 
मुंबई : यात्रियों ने ट्रेनों की ओर रुख किया; सेकंड एसी और फर्स्ट एसी क्लास पर यात्रियों की झुका, दोनों ही क्लास में रिग्रेट