मंत्री दीपक केसरकर को युवती से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए - सांसद सुप्रिया सुले 

Minister Deepak Kesarkar should publicly apologize to the girl - MP Supriya Sule

मंत्री दीपक केसरकर को युवती से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए - सांसद सुप्रिया सुले 

सुप्रिया सुले ने यह भी मांग की है कि दीपक केसरकर को युवती से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। बीड के कपिलधारा में एक कार्यक्रम में आए दीपक केसरकर से शिक्षक भर्ती में शामिल एक महिला अभ्यर्थी ने वेबसाइट के बारे में सवाल किया। सबके सामने महिला अभ्यर्थी के सवाल पूछे जाने से केसरकर नाराज दिखाई दिए।

महाराष्ट्र : शिक्षक भर्ती को लेकर एक महिला अभ्यर्थी और मंत्री दीपक केसरकर के बीच नोक-झोंक हो गई। इस दौरान केसरकर ने सीधे युवती को धमकी देते हुए कहा कि तुम बहुत बदतमीज हो, तुम्हारी जानकारी लेकर तुम्हें अयोग्य घोषित करता हूं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

साथ ही इस धमकी को लेकर केसरकर की जमकर आलोचना हो रही है। महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षक भर्ती के बारे में पूछताछ करनेवाली युवती अभ्यर्थी को ‘अयोग्य’ घोषित करने की धमकी देने का एक वीडियो सामने आने के बाद राकांपा की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर मंत्री दीपक केसरकर को फटकार लगाई है।

Read More पुणे : शिक्षा विस्तार अधिकारी 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

उन्होंने कहा है कि इस वीडियो को देखने के बाद आश्चर्य होता है, ‘वास्तव में इन मंत्रियों को हुआ क्या है?’ एक वरिष्ठ मंत्री इन दिनों सार्वजनिक सभाओं में जनता को धमकाते नजर आ रहे हैं। उनका यह रवैया क्या मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को मान्य है अथवा तीनों की सहमति है।

Read More ईद-ए-मिलादुन्नबी पर 1500 साल पूरे, विशेष तैयारी की मांग – सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार फैसल शेख की अपील

सुप्रिया सुले ने यह भी मांग की है कि दीपक केसरकर को युवती से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। बीड के कपिलधारा में एक कार्यक्रम में आए दीपक केसरकर से शिक्षक भर्ती में शामिल एक महिला अभ्यर्थी ने वेबसाइट के बारे में सवाल किया। सबके सामने महिला अभ्यर्थी के सवाल पूछे जाने से केसरकर नाराज दिखाई दिए।

Read More जलगांव : खेत में बिजली के तार से करंट लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

उस समय यह देखा गया कि उन्होंने शुरुआत से ही उस युवती को अनाप-शनाप बोलना शुरू कर दिया। उन्होंने युवती से कहा कि तुम्हें बिल्कुल भी समझ में नहीं आता क्या? तुम शिक्षक हो सकती हो क्या? आपकी वेबसाइट ओपन हो गई है। तुम वहां जाएं और अपनी च्वाइस डालो।

Read More महाराष्ट्र : मनपा चुनाव की अजित गुट ने तेज की तैयारी... ‘चुनाव प्रबंधन समिति’ बैठक में नवाब ने दिया मंत्र

युवती ने वेबसाइट शुरू की। रजिस्ट्रेशन हो गया, लेकिन आगे क्या, आगे कुछ नहीं हो रहा है। यहां ऐसे ही चल रहा है। इस तरह केसरकर को युवती ने बोला। इस पर केसरकर भड़क गए और उन्होंने सीधे युवती को बदतमीज कह दिया। युवती बोलने की कोशिश कर रही थी। तब केसरकर ने उसे रोका और धमकी दी कि वह बिल्कुल भी बात न करे, नहीं तो मैं तुम्हारा नाम लेकर तुम्हें अयोग्य घोषित कर दूंगा। सार्वजनिक माफी मांगे केसरकर

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News