बेटी से अनबन पर प‍िता ने खोया आपा, उठाया खौफनाक कदम, पेट्रोल छ‍िड़ककर लगाई आग

Father lost his temper due to estrangement from daughter, took a dreadful step, sprinkled petrol and set her on fire

बेटी से अनबन पर प‍िता ने खोया आपा, उठाया खौफनाक कदम, पेट्रोल छ‍िड़ककर लगाई आग

पिछले सप्‍ताह मुंबई के धारावी इलाके में अपने माता-प‍िता के साथ रहने वाली एक 20 वर्षीय युवत‍ी पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर द‍िया गया था. युवती के साथ प‍िता नंद क‍िशोर पटेल ने गत मंगलवार को इस द‍िल दहला देने वाली घटना को अंजाम द‍िया था. आग में मोह‍िनी 70 फीसदी तक झुलस गई थी ज‍िसके बाद उसको अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. सायन अस्‍पताल के बर्न वार्ड के आईसीयू में भर्ती युवती ने शन‍िवार को दम तोड़ द‍िया.

मुंबई: मुंबई के धारावी (Dharavi) से एक द‍िल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक प‍िता ने अपनी गोद ली हुई बेटी पर पेट्रोल छ‍िड़ककर उसको आग के हवाले कर द‍िया. 20 वर्षीय युवती मोहिनी रामजीत आग में 70 फीसदी तक जल गई है. उसको क्षेत्र के सायन अस्‍पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था. लेक‍िन गत शन‍िवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ द‍िया. घटना बीते मंगलवार की बताई जाती है. धारावी पुल‍िस ने आरोपी प‍िता को आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत पहले ही ग‍िरफ्तार कर ल‍िया था लेक‍िन अब इसमें हत्‍या की धारा जोड़ दी है....Father lost his temper due to estrangement from daughter, took a dreadful step....

र‍िपोर्ट के मुताब‍िक पिछले सप्‍ताह धारावी इलाके में अपने माता-प‍िता के साथ रहने वाली एक 20 वर्षीय युवत‍ी को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर द‍िया गया था. युवती के साथ उसके प‍िता नंद क‍िशोर पटेल ने गत मंगलवार को इस द‍िल दहला देने वाली घटना को अंजाम द‍िया था. आग में मोह‍िनी 70 फीसदी तक झुलस गई थी ज‍िसके बाद उसको अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. सायन अस्‍पताल के बर्न वार्ड के आईसीयू में भर्ती युवती ने शन‍िवार को दम तोड़ द‍िया. इस मामले में आरोपी प‍िता को पुल‍िस ने गत बुधवार को ही आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत गिरफ्तार कर ल‍िया था.

Read More मुलुंड पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया 

download (5)

Read More मुंबई में सर्दी, खांसी और वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में २५ प्रतिशत वृद्धि

जानकारी के मुताब‍िक घटना गत मंगलवार की उस वक्‍त की है जब मोह‍िनी अपने घर के बाहर बैठी हुई थी. इस दौरान प‍िता और बेटी के बीच क‍िसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया क‍ि प‍िता नंदक‍िशोर पटेल ने बेटी मोह‍िनी पर पेट्रोल उड़ेल द‍िया और उसे आग के हवाले कर द‍िया. इस आग में मोह‍िनी बुरी तरह से झुलस गई. उसको गंभीर घायलावस्‍था में मां काजल जैसवार (50) व परिजन सायन अस्पताल ले गए. पुलिस का कहना है क‍ि गोद ली हुई बेटी मोह‍िनी धारावी के राजीव गांधी नगर में काजल और पटेल के साथ ही रह रही थी....Father lost his temper due to estrangement from daughter, took a dreadful step...

Read More कॉमेडियन सुनील पाल की सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर मेरठ शहर में स्थित लालकुर्ती पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर

काजल की गोद ली हुई बेटी मोहिनी को पटेल भी अपनी बेटी मानते थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी. पटेल को लगा कि काजल और मोहिनी उसको तव्‍वजो नहीं दे रहे हैं. जबकि वह उनकी पूरी देखभाल कर रहे थे. इससे वह इतने गुस्‍से में आ गए क‍ि उनको सबक सिखाने के ल‍िए यह खौफनाक कदम उठा ल‍िया. कई द‍िनों तक अस्‍पताल में ज‍िंदगी और मौत के बीच जूझती रही मोह‍िनी की शन‍िवार को मौत हो गई. पुल‍िस ने अब इस मामले को हत्‍या के प्रयास के साथ-साथ हत्‍या की धारा में जोड़कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है...Father lost his temper due to estrangement from daughter, took a dreadful step....

Read More भिवंडी में दहेज के लिए पत्नी को बेल्ट से पीटने वाले पति समेत सास और ननद पर केस दर्ज...

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

मुंबई : डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस; BESTने  बनाया बड़ा प्लान मुंबई : डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस; BESTने  बनाया बड़ा प्लान
मुंबई : मशहूर एक्टर सुधीर दलवी को फाइनेंशियल मदद देने की इजाज़त 
मुंबई एयरपोर्ट और देश भर के कई बड़े हब पर अफरा-तफरी; लगातार तीसरे दिन भी भारी दिक्कतें 
मुंबई : बीएमसी के 36 स्ट्रक्चर्स के लिए टेनमेंट देने का वादा; हैनकॉक ब्रिज के रिकंस्ट्रक्शन के आखिरी फेज़ को बढ़ावा
मुंबई : दोपहिया वाहनों से जुड़े अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
मुंबई : ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन के दौरान बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ियों पर दखल दिया जाए; वकीलों के एक ग्रुप ने सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया और बॉम्बे हाई कोर्ट से लगाई गुहार