'साराभाई वर्सेज साराभाई' की Actress वैभवी की कार दुर्घटना में मौत

Sarabhai Vs Sarabhai actress Vaibhavi Upadhyay has passed away after meeting with an accident...

'साराभाई वर्सेज साराभाई' की Actress वैभवी की कार दुर्घटना में मौत

टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत हो गई है. वैभवी का किरदार जैस्मिन साराभाई वर्सेज साराभाई फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया था. उन्होंने कई फिल्म्स और सीरियल में काम किया है.

TV एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का निधन हो गया है. आदित्य सिंह राजपूत की मौत से संभल रही टीवी इंडस्ट्री को फिर एक बार जोर का झटका लगा है, साराभाई वर्सेस साराभाई सीरियल में रोसेश साराभाई की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत हो गई है. फिल्म के प्रोडूसर जेडी मजीठिया ने इस बात की पुष्टि की है...Sarabhai Vs Sarabhai actress Vaibhavi Upadhyay passed away...

जेडी मजीठिया ने इंस्टाग्राम पर भी वैभवी के लिए एक स्टोरी पोस्ट की है. इस स्टोरी में जेडी लिखते हैं कि “अब भी विश्वास नहीं हो रहा है. जिंदगी का कोई भरोसा नहीं. इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस और मेरी अच्छी दोस्त वैभवी उपाध्याय का निधन हुआ था. वैभवी को साराभाई सीरियल की जैस्मिन के नाम से भी जाना जाता था. नार्थ में उनका एक्सीडेंट हुआ है और उनका परिवार मुंबई में उनका पार्थिव लेकर आने वाला है. सुबह 11 बजे उनपर अंतिम संस्कार किए जाएंगे. रेस्ट इन पीस वैभवी”

Fw1g7iKaIAAA7ek

सूत्रों की माने तो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिल्हे में वैभवी का एक्सीडेंट हुआ है. नेशनल हाईवे औट-लुहरी पर वैभवी की कार खाई में गिर गई. कहा जा रहा है कि गाड़ी का कण्ट्रोल छूटने की वजह से वो सड़क के दूसरी तरफ 50 फीट नीचे खाई में गिर गई. ये गाडी वैभवी के दोस्त जय गांधी चला रहे थे. फिलहाल वो घायल है और उनका इलाज बंजार के अस्पताल में चल रहा है....Sarabhai Vs Sarabhai actress Vaibhavi Upadhyay passed away...

वैभवी ने चंपक, सिटी लाइट्स, तिमिर जैसी कई फिल्मों में काम किया था. सीरियल और फिल्मों के साथ साथ वो थिएटर में भी काफी एक्टिव थी. उन्होंने कई गुजराती नाटकों में काम किया था. उनकी आखिरी सोशल मीडिया वीडियो हिमाचल प्रदेश की थी. उनकी फोटोज और वीडियोज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वैभवी को घूमने का खूब शौका था...Sarabhai Vs Sarabhai actress Vaibhavi Upadhyay passed away...

 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News