भिवंडी : खतरनाक इमारत का हिस्सा झुकने से खाली कराकर तोड़ने का काम शुरू

Bhiwandi: Work to evacuate and demolish dangerous building after it tilts begins

भिवंडी : खतरनाक इमारत का हिस्सा झुकने से खाली कराकर तोड़ने का काम शुरू

भिवंडी में एसटी स्टैंड का पास वेताल पाडा स्थित एक खतरनाक इमारत का हिस्सा झुकने की जानकारी मिलते ही मनपा अधिकारियों ने उसे खाली कराकर तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। मनपा ने इमारत की बिजली एवं जलापूर्ति खंडित कर दी है, लेकिन इमारत में अब भी तीन से चार परिवार रह रहे हैं। उन्होंने मनपा अधिकारियों से इमारत खाली करने के लिए 24 घंटे का समय मांगा है।

भिवंडी : भिवंडी में एसटी स्टैंड का पास वेताल पाडा स्थित एक खतरनाक इमारत का हिस्सा झुकने की जानकारी मिलते ही मनपा अधिकारियों ने उसे खाली कराकर तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। मनपा ने इमारत की बिजली एवं जलापूर्ति खंडित कर दी है, लेकिन इमारत में अब भी तीन से चार परिवार रह रहे हैं। उन्होंने मनपा अधिकारियों से इमारत खाली करने के लिए 24 घंटे का समय मांगा है।

 

Read More मुंबई एलीफेंटा नाव हादसे में 13 की मौत, चार की हालत गंभीर, नौसेना-पुलिस ने कुल 99 लोगों को बचाया

बिल्डिंग को किया जाएगा जमींदोज
बता दें कि वेताल पाडा स्थित बिल्डिंग नंबर 418 ए और बी 4 मंजिला इमारत है, जिसमें 20 से 25 परिवार सहित भूमितल पर रीगल होटल और चार-पांच दुकानें भी हैं। इमारत पुरानी होने के कारण मनपा ने उसे खतरनाक घोषित किया था, लेकिन दो दिन पहले ही इमारत एक तरफ झुकते हुए दिखाई पड़ी। इसमें दरारें भी दिखाई पड़ रही थीं, जिसकी जानकारी मिलते ही प्रभाग समिति-एक के सहायक आयुक्त मकसूम शेख ने बुधवार को इमारत को खाली करने का नोटिस देकर उसकी पानी और बिजली आपूर्ति खंडित करा दी थी। शेख ने बताया कि मनपा के इंजीनियरों ने इमारत की जांच करके बताया कि इमारत वह झुक रही है। तुरंत खाली कराकर इमारत को जमींदोज कर दिया जाए।

Read More महाराष्ट्र में शीतकालीन सत्र के बीच बड़ी हलचल... उद्धव ठाकरे ने की सीएम फडणवीस से मुलाकात

बिल्डिंग में अब भी रह रहे तीन चार परिवार
शेख ने बताया कि उस इमारत में तीन-चार परिवार अब भी हैं, जो मूल मालिकों ने किराये पर रहने के दिए गए घरों में रह रहे हैं। अन्य परिवार दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं। किराये पर रहने वाले परिवारों ने सामान हटाने के लिए 24 घंटे का समय मांगा है। कुछ परिवारों के रिश्तेदार मालेगांव में रहते हैं, जो भिवंडी के लिए निकल चुके हैं। उन्होंने बताया कि इमारत में कोई दुर्घटना होने पर जिम्मेदारी उसमें रहने वालों की होगी।

Read More मुंबई : विभागों के आवंटन को लेकर कुछ नेताओं में नाराजगी