मुंबई ; आयुष्मान भारत योजना; महिला ने की सवालों की बौछार
Mumbai; Ayushman Bharat Yojana; Woman bombarded with questions
सरकारी प्रचार में भले ही आयुष्मान भारत योजना को गरीबों के लिए वरदान बताया जा रहा हो, लेकिन हकीकत में यह योजना एक बड़े प्रशासनिक मजाक से कम नहीं दिखाई दे रही है। मुंबई की एक जागरूक और शिक्षित महिला ने खुद इस योजना की सच्चाई उजागर करते हुए सोशल मीडिया पर सवालों की बौछार कर दी है।
मुंबई ; सरकारी प्रचार में भले ही आयुष्मान भारत योजना को गरीबों के लिए वरदान बताया जा रहा हो, लेकिन हकीकत में यह योजना एक बड़े प्रशासनिक मजाक से कम नहीं दिखाई दे रही है। मुंबई की एक जागरूक और शिक्षित महिला ने खुद इस योजना की सच्चाई उजागर करते हुए सोशल मीडिया पर सवालों की बौछार कर दी है। बीमार पिता के इलाज के लिए जब महिला ने योजना के तहत पांच लाख रुपए के बीमा कवर का सहारा लेना चाहा तो उन्हें न केवल अस्पताल दर अस्पताल भटकना पड़ा, बल्कि योजना से जुड़ी झूठी उम्मीदों की भी असली तस्वीर देखने को मिली। इस पूरी घटना ने न सिर्फ योजना की पहुंच और पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दिखा दिया कि अगर एक साक्षर शहरी महिला को इलाज नहीं मिल पा रहा, तो देश के दूर-दराज के गरीबों के लिए यह स्कीम सिर्फ कागजी सपना बनकर रह गई है।
१० अस्पतालों ने साफ किया इनकार
१० अस्पतालों ने साफ इनकार कर दिया कि वे आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हैं, जबकि ६ अस्पतालों के नंबर लगातार व्यस्त या बंद मिले। इसी तरह बाकी बचे अस्पतालों ने अजीबो-गरीब शर्तें थोप दीं। इसमें किसी ने कहा योजना सिर्फ कैंसर के लिए मान्य है तो किसी ने बताया कि यह केवल आईसीयू मरीजों के लिए ही लागू होती है। महिला ने सवाल किया कि एक सामान्य गंभीर मरीज आखिर कहां जाए। उनकी इस पीड़ा ने योजना की जमीनी हकीकत और क्रियान्वयन में भारी खामियों को उजागर कर दिया है।

