फिल्ममेकर Karan जौहर ने मनाया मां हीरू का 80वां जन्मदिन, लिखा इमोशनल लेटर

Filmmaker Karan Johar celebrated mother Heeru's 80th birthday, wrote an emotional letter

फिल्ममेकर Karan जौहर ने मनाया मां हीरू का 80वां जन्मदिन, लिखा इमोशनल लेटर

Filmmaker Karan Johar अपनी मां हीरू जौहर का 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। करण हमेशा से ही अपनी मां के काफी करीब रहे हैं। वो इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय भी अपनी मां को ही देते हैं। अब इस खास दिन करण ने मां हीरू के साथ बिताए कई पलों को फैंस के साथ पिक्चर्स के रूप में शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया।

Filmmaker Karan Johar अपनी मां हीरू जौहर का 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। करण हमेशा से ही अपनी मां के काफी करीब रहे हैं। वो इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय भी अपनी मां को ही देते हैं। अब इस खास दिन करण ने मां हीरू के साथ बिताए कई पलों को फैंस के साथ पिक्चर्स के रूप में शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया। करण जौहर ने मां हीरू के जन्मदिन के खास मौके पर कई अनदेखी पिक्चर्स शेयर की हैं। जिसमें करण का बचपन भी नजर आ रहा है। एक पिक्चर में करण मां का 80वां जन्मदिन मनाते भी नजर आ रहे हैं। इन पिक्चर्स के साथ करण ने एक इमोशनल लेटर भी शेयर किया है।

उन्होंने लिखा, 'मेरी बहादुर और सहनशील मां आज 80 साल की हो गई हैं... उन्होंने मुझे सिखाया कि कैसे प्यार करना है... मैं जिस पर विश्वास करता हूं उसके लिए कैसे खड़ा होना चाहिए... अगर मैं सही था तो कभी माफी नहीं मांगता या खुद को सही नहीं ठहराता... कभी भी किसी के होने का दिखावा नहीं करता था...। वो उतनी ही मेरी अंतरात्मा है जितनी वो मेरी फैशन पुलिस हैं…। साथ ही एकमात्र व्यक्ति जिससे मैं अब भी डरता हूं... मैं तुमसे प्यार करता हूं मां प्लैनेट्स तक और वहां से वापस भी...। मैं तुम्हारे बिना रूही और यश को कभी नहीं पाल पाता…।' करण जौहर के इस खास पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज ने उनकी मां हीरू को बर्थडे विश किया है। शिल्पा शेट्टी ने लिखा, 'प्यारी आंटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, उनके और अधिक प्यार और अच्छे स्वास्थ्य की कामना।' वहीं शमिता शेट्टी ने लिखा, 'आंटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं @karanjohar और हमेशा अच्छा स्वास्थ्य और शांति।'

Read More नई दिल्लीः गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, इमरजेंसी हालात में तैयार रहने को कहा

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News