4.jpg)
काशीमीरा इलाके में पूर्व हेल्थ मिनिस्टर दीपक सावंत का एक्सीडेंट... गंभीर रूप से जख्मी, अस्पताल में इलाज शुरू
Former health minister Deepak Sawant met with an accident in Kashimira area… seriously injured, treatment started in hospital
महाराष्ट्र के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत आज सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। उनके उनकी कार को एक डंपर ने जोरदार टक्कर मारी है। फिलहाल सावंत को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज शुरू है। डॉ. दीपक सावंत आज सुबह पालघर जाने के लिए निकले थे।
मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत आज सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। उनके उनकी कार को एक डंपर ने जोरदार टक्कर मारी है। फिलहाल सावंत को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज शुरू है। डॉ. दीपक सावंत आज सुबह पालघर जाने के लिए निकले थे।
उसी समय काशीमीरा इलाके में उनकी गाड़ी को एक डंपर ने जोरदार टक्कर मारी। इस टक्कर की वजह से उनकी गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। गंभीर रूप से जख्मी सावंत के पीठ और सर में काफी चोट आई है। वहीं सावंत को एंबुलेंस के जरिए अंधेरी के अस्पताल में ले जाया गया। जहां उनका इलाज शुरू है।
दीपक सावंत की गाड़ी का जब एक्सीडेंट हुआ तब वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उनकी मदद की। एंबुलेंस को बुलाया और उन्हें इलाज के लिए अंधेरी की तरफ रवाना किया। फिलहाल गाड़ी का एक्सीडेंट असल में कैसे हुआ? इस पर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है। हालांकि, पीछे से डंपर द्वारा टक्कर मारे जाने का संशय जताया जा रहा है। महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से जनप्रतिनिधियों की गाड़ियों के एक्सीडेंट की खबरें सामने आ रही है।
कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे, विधायक जयकुमार गोरे, योगेश कदम, बालासाहेब थोरात की गाड़ी का एक्सीडेंट भी हुआ था। ऐसी ही एक सड़क दुर्घटना में मराठा नेता विनायक मेटे की भी मौत हो गई थी। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए एनसीपी नेता अजित पवार ने सभी से यह गुजारिश भी की है कि रात के सफ़र से बचने का प्रयास करें।
Related Posts
Post Comment
Latest News

22.jpg)
Comment List