हाईकोर्ट की फटकार के बाद से मनपा एक्शन में...

Since the rebuke of the High Court, Municipal Corporation in action...

हाईकोर्ट की फटकार के बाद से मनपा एक्शन में...

महानगर में बढ़ते वाहनों के बीच पार्किंग की समस्या भी तेजी से बढ़ी है। ऐसे में पार्किंग व्यवस्था के लिए मनपा ने मुंबई पार्किंग अथॉरिटी (एमपीए) की घोषणा की है। अब इस पार्किंग अथॉरिटी के लिए नियमावली बनकर तैयार हो गई है।

मुंबई : महानगर में बढ़ते वाहनों के बीच पार्किंग की समस्या भी तेजी से बढ़ी है। ऐसे में पार्किंग व्यवस्था के लिए मनपा ने मुंबई पार्किंग अथॉरिटी (एमपीए) की घोषणा की है। अब इस पार्किंग अथॉरिटी के लिए नियमावली बनकर तैयार हो गई है। ९ फ्रेम (भाग) में बननेवाली पार्किंग अथॉरिटी में ऑनलाइन बुकिंग से लेकर डिजिटल पेमेंट और अवैध पार्किंग पर दंड लगाने तक की पूरी व्यवस्था दी गई है। जल्द ही इसे लागू किया जाएगा।

एमपीए का खाका बनाने में जुटे एक सिटी प्लानर ने बताया कि एमपीए को नौ अलग-अलग भागों में बांटा गया है। इसके मसौदे को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसके लिए लगनेवाली जरूरी एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो गई है। आगामी दिनों में इसे मनपा अधिनियम में जोड़कर कानूनी रूप दे दिया जाएगा।

Read More ठाणे : मछली पकड़ने वाली नाव के पलट जाने के बाद लापता तीन मछुआरों के शव अलीबाग के अलग-अलग स्थानों पर बहकर आए

बता दें कि हाईकोर्ट की फटकार के बाद से मनपा एक्शन में आई है। कुछ दिनों पहले कोर्ट ने मुंबई में पार्किंग की समस्या पर मनपा को तलब भी किया था। मनपा ने मुंबई पार्किंग अथॉरिटी को मंजूरी दे दी है। सिस्टम का खाका बनाने और उसे कानूनी रूप से मंजूरी दिलाने के लिए विशेष टीम को लेकर मनपा काम कर रही है। मनपा अधिकारी के अनुसार विशेष टीम जल्द ही इस ९ फ्रेम वाली पॉलिसी को अथॉरिटी को सौंपेगी।

Read More डोंबिवली : शिक्षक ने लड़के को जड़ा थप्पड़... पुलिस में मामला दर्ज

अब तक मनपा की विशेष टीम ने मुंबई में वाहनों की वॉर्ड निहाय संख्या, पार्किंग प्लॉट्स, पार्किंग शुल्क एवं नियमावली, सेंट्रलाइज ऑनलाइन व्यवस्था, पेमेंट गेटवे, अवैध पार्किंग के लिए दंड एवं कानूनी करवाई, प्रबंधन योजना, मैपिंग एवं कम्युनिकेशन सिस्टम आदि को बनाने का काम किया है।

Read More ठाणे : ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय निकला 'ड्रग डीलर', पुलिस ने पकड़ा 4 करोड़ की एमडी के साथ...