बांद्रा-वर्ली सी लिंक के पास हाईस्पीड में पांच करोड़ की कार रेलिंग से टकराई, कोई घायल नहीं...

5 crore car collided with railing at high speed near Bandra-Worli Sea Link, no one injured...

बांद्रा-वर्ली सी लिंक के पास हाईस्पीड में पांच करोड़ की कार रेलिंग से टकराई, कोई घायल नहीं...

बांद्रा-वर्ली सी लिंक के पास हाईस्पीड में एक फरारी कार सड़क की साइड में लगी रेलिंग से टकरा गई। जिसके बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार का एयरबैग खुलने से कार सवार सुरक्षित है। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ क्योंकि कार का एयरबैग तुरंत खुल गया। यह घटना बांद्रा थाना क्षेत्र में हुई।

मुंबई : मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक के पास हाईस्पीड में एक फरारी कार सड़क की साइड में लगी रेलिंग से टकरा गई। जिसके बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार का एयरबैग खुलने से कार सवार सुरक्षित है। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ क्योंकि कार का एयरबैग तुरंत खुल गया। यह घटना बांद्रा थाना क्षेत्र में हुई।

हाईस्पीड में कार के ड्राइवर का उसे नियत्रंण हट गया और वह रेलिंग से जा टकराई। घटना में किसी को चोटें नहीं आई है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि करीब पांच करोड़ रुपये की लग्जरी कार एक निजी कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है।

Read More मीरा भायंदर शहर में रास्तों की दुर्दशा...

इस महीने की शुरुआत में एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार  बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर टकरा गई थी। इस दौरान कई वाहन आपस में टकरा गए थे। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी।

Read More वसई में ऑनलाइन गेम के लिए सौतेले बेटे ने की मां की हत्या !

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News