मीरा भायंदर शहर में रास्तों की दुर्दशा...
The condition of roads in Mira Bhayander city is pathetic...
मीरा भायंदर शहर में रास्तों की दुर्दशा और उसमें बने गड्डों की वजह से होने वाली दुर्घटना एवं मानसून में अधूरे पड़े सड़कों की वजह से आम जनता को होने वाली असुविधा पर मनपा आयुक्त तत्काल ध्यान दे और उचित कार्रवाई करें ऐसी मांग भाजपा नेता मीरा भायंदर (145) विधानसभा चुनाव प्रभारी एड. रवि व्यास ने की है। आयुक्त राधाविनोद शर्मा को लिखे पत्र में रवि व्यास ने बताया की मीरा भायंदर शहर के अनेक रास्तों की अवस्था एकदम खराब हो चुकी है, सड़कों पर बने बड़े बड़े गड्डों की वजह से आम नागरिक, विद्यार्थी, अपने रोजगार पर जाने वाले लोगों, एम्बुलेंस सेवा और आवाजाही वाली गाड़ियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है और ये गड्ढे दुर्घटना का कारण भी बन रहे है जिससे लोगों के जानमाल का भी नुकसान हो रहा है।
भायंदर : मीरा भायंदर शहर में रास्तों की दुर्दशा और उसमें बने गड्डों की वजह से होने वाली दुर्घटना एवं मानसून में अधूरे पड़े सड़कों की वजह से आम जनता को होने वाली असुविधा पर मनपा आयुक्त तत्काल ध्यान दे और उचित कार्रवाई करें ऐसी मांग भाजपा नेता मीरा भायंदर (145) विधानसभा चुनाव प्रभारी एड. रवि व्यास ने की है। आयुक्त राधाविनोद शर्मा को लिखे पत्र में रवि व्यास ने बताया की मीरा भायंदर शहर के अनेक रास्तों की अवस्था एकदम खराब हो चुकी है, सड़कों पर बने बड़े बड़े गड्डों की वजह से आम नागरिक, विद्यार्थी, अपने रोजगार पर जाने वाले लोगों, एम्बुलेंस सेवा और आवाजाही वाली गाड़ियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है और ये गड्ढे दुर्घटना का कारण भी बन रहे है जिससे लोगों के जानमाल का भी नुकसान हो रहा है।
रवि व्यास ने ये भी माना की फिलहाल शहर में मेट्रो के काम के चलते भी कई जगहों पर एमएमआरडीए द्वारा किये गए अधूरे काम भी इसकी एक प्रमुख वजह है लेकिन इन सबके बावजूद नागरिकों को राहत देना मनपा प्रशासन की जिम्मेदारी है। ऐसे में आयुक्त स्वयं इसका संज्ञान लेते हुए जो रास्ते मनपा के अधीन है उन पर तुरंत पैच वर्क कर उसे दुरुस्त किया जाए और एमएमआरडीए एवं मेट्रो के ठेकेदारों को पत्र लिखकर फिलहाल अस्थायी और फिर स्थायी स्तर पर काम किया जाए। रवि व्यास की मांग है की इसके लिए एक निर्धारित समय सीमा में एक्शन प्लान तैयार किया जाए एवं आयुक्त खुद फील्ड पर जाकर समाचार पत्रों, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन के जरिये मिल रही जानकारी और शिकायतों पर तुरंत निदान करें।

