मुंबई के खार इलाके में एम डी नामक ड्रग्स की तस्करी करने वाले 3 लोगो को पुलिस इंस्पेक्टर दया नायक के टीम ने हिरासत में लिया
By: Rokthok Lekhani
On

मुंबई के खार इलाके में एम डी नामक ड्रग्स की तस्करी करने वाले 3 लोगो को पुलिस इंस्पेक्टर दया नायक के टीम ने हिरासत में लिया.इस ड्रग्स की किमत 61 लाख रूपया आंकी गई है .( 32 )साल के रोशनकुमार पांडे,( 48 ) साल के सचिन मुदलियार,और ( 42 ) साल के संजय पांडे नामक अभियुक्त इसमें शामिल है .इनमेंसे एक अभियुक्त पर साल 2011 में एनडीपीएस कानून के अंतर्गत अपराध दर्ज होने की बात सामने आईं है .वह अभियुक्त ज़मानत पे बाहर आया है .इस मामले की जाँच पुलिस इंस्पेक्टर नंदकुमार गोपाले कर रहे है .