पालघर की 18 वर्षीय लड़की को दुबई से वापस लाई पुलिस…
Rokthok Lekhani
पालघर : पालघर की 18 वर्षीय लड़की को स्थानीय पुलिस दुबई से रेस्क्यू कर वापस लाने में सफल रही। शिकायत दर्ज होने के तीन दिन के अंदर हुई इस कार्रवाई पर पीड़ित और उसके परिवार ने पुलिस और दूतावास का आभार जताया है। इस लड़की को चाइल्ड केयर टेकर के तौर पर काम करने के लिए दुबई ले जाया गया था।
दुबई पहुंचने के बाद लड़की को उसके घरवालों से बातचीत करने की इजाजत नहीं दी जा रही थी। तीन हफ्तों तक बेटी की कोई खबर न मिलने से परेशान मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलते ही मीरा भायंदर वसई विरार के कमिश्नर सदानंद दाते ने पासपोर्ट विंग के अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जांच अधिकारियों ने दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास से संपर्क कर पूरा मामला बताया।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित को एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर दुबई ले जाने वाली महिला उसे भारत वापस भेजने के लिए तैयार नहीं हो रही थी। दूतावास के हस्तक्षेप की वजह से लड़की सही सलामत वापस अपने घर लौटने में कामयाब रही। इस मामले में हुई कार्रवाई पर कमिश्नर सदानंद दाते ने खुशी जताई है।
Comment List