सीवान : एएसआई अनिरुद्ध कुमार की हत्या के पीछे ‘लव-ट्रैप’ का खौफनाक चेहरा; पुलिस ने सुलझाई सनसनीखेज वारदात, चौंकाने वाली है मर्डर की वजह
Siwan: The horrifying face of 'love trap' behind the murder of ASI Anirudh Kumar
लस्ट और शक के बीच पनपी दुश्मनी ने ऐसा जाल बुना कि दीपावली की रात एएसआई को प्रोग्राम दिखाने के बहाने बुलाकर बेरहमी से गला रेतकर मार दिया गया. पुलिस ने मामले में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सीवान जिले के दरौंदा थाना में तैनात एएसआई अनिरुद्ध कुमार की हत्या के पीछे ‘लव-ट्रैप’ का खौफनाक चेहरा सामने आया है. जांच में पता चला कि दरौंदा क्षेत्र के सिरसांव नवका टोला में रहने वाली कुछ नर्तकियों में से एक से एएसआई के रिश्ते गहरे हो गए थे.
सीवान : लस्ट और शक के बीच पनपी दुश्मनी ने ऐसा जाल बुना कि दीपावली की रात एएसआई को प्रोग्राम दिखाने के बहाने बुलाकर बेरहमी से गला रेतकर मार दिया गया. पुलिस ने मामले में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सीवान जिले के दरौंदा थाना में तैनात एएसआई अनिरुद्ध कुमार की हत्या के पीछे ‘लव-ट्रैप’ का खौफनाक चेहरा सामने आया है. जांच में पता चला कि दरौंदा क्षेत्र के सिरसांव नवका टोला में रहने वाली कुछ नर्तकियों में से एक से एएसआई के रिश्ते गहरे हो गए थे. इसी बात से नाराज नर्तकी का शौहर जलने लगा था. दीपावली के दिन शौहर ने एएसआई को नर्तकी से बात करते देख लिया, जिसके बाद बहस और झगड़ा हुआ. इसके बाद हत्यारे ने, उसके साथी और कुछ अन्य सहयोगियों ने षड्यंत्र रचा. प्रोग्राम दिखाने के बहाने बुलाकर उन्होंने अनिरुद्ध का गला रेतकर हत्या कर दी. शव अरहर के खेत से बरामद हुआ था जिसका खुलासा कर लिया गया है.
दरौंदा एएसआई अनिरुद्ध हत्याकांड का खुलासा
बिहार की सीवान पुलिस ने दारौंदा थाना के एएसआई अनिरुद्ध हत्याकांड से पर्दा उठ गया है. सीवान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं मृतक एएसआई का मोबाइल, सोने की चेन, अंगूठी एवं चांदी का ब्रेसलेट बरामद किया गया है. बता दें कि दो दिन पूर्व दरौंदा थाना में पदस्थापित दारोगा अनिरुद्ध कुमार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी. अनिरुद्ध कुमार का शव दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव नवका टोला के अरहर के खेत में मिला था. घटना सामने आने के बाद सीवान एसपी मनोज तिवारी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महाराजगंज के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया. गठित एसआईटी टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर हत्याकांड में संलिप्त 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
लव-ट्रैप में एएसआई के फंस जाने का शक
बताया जा रहा है कि दरौंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसांव नवकाटोला स्थित पिंटू कुमार के मकान में बाहर से आकर कुछ नर्तकियां रहा करती थीं. नर्तकियों की टीम में काम करने वाली एक महिला नर्तकी के पति इमरान अंसारी ने अपनी पत्नी को एएसआई अनिरुद्ध कुमार से मोबाइल पर मैसेज एवं बातचीत करते हुए देख लिया था, जिस कारण बीते दीपावली के दिन नर्तकी पति इमरान अंसारी, सहयोगी राहुल कुमार और एएसआई अनिरुद्ध कुमार के बीच बकझक हुई थी. इसके बाद नर्तकी के पति इमरान अंसारी एवं राहुल कुमार अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर एक षड्यंत्र के तहत एएसआई अनिरुद्ध कुमार को प्रोग्राम देखने के बहाने बुलाकर सिरसांव गांव में स्थित अरहर के खेत में ले जाकर धारदार हथियार से उनकी बेरहमी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी.

