मुंबई: ठगों ने यूपीएससी परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर करीब 60 लाख रुपये का चूना लगाया

Mumbai: Fraudsters duped people of around Rs 60 lakh by promising to help them pass the UPSC exam.

मुंबई: ठगों ने यूपीएससी परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर करीब 60 लाख रुपये का चूना लगाया

मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मुंबई के मालवणी इलाके के एक होटल कारोबारी को दो ठगों ने यूपीएससी परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर करीब 60 लाख रुपये का चूना लगा दिया. पुलिस ने इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी अब भी फरार है. गिरफ्तार आरोपी का नाम याकूब गफूर शेख है, जो खुद को सीआईडी ऑफिसर बताकर लोगों को धोखा देता था.

मुंबई: मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मुंबई के मालवणी इलाके के एक होटल कारोबारी को दो ठगों ने यूपीएससी परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर करीब 60 लाख रुपये का चूना लगा दिया. पुलिस ने इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी अब भी फरार है. गिरफ्तार आरोपी का नाम याकूब गफूर शेख है, जो खुद को सीआईडी ऑफिसर बताकर लोगों को धोखा देता था. उसका साथी विजय चौधरी, जिसने खुद को यूपीएससी परीक्षा प्रक्रिया का वरिष्ठ अधिकारी बताया था, पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित होटल व्यवसायी इरशाद खान का बेटा सद्दाम, जो कॉमर्स ग्रेजुएट है, चार बार यूपीएससी परीक्षा में असफल हो चुका था. पांचवीं बार की तैयारी के दौरान इरशाद की मुलाकात याकूब शेख से हुई. याकूब अक्सर उसके होटल में आता-जाता था और खुद कोसीआईडी अफसर बताकर रसूख दिखाता था. बातचीत के दौरान उसने इरशाद से कहा कि उसके “कॉन्टैक्ट्स” की मदद से उसका बेटा परीक्षा में पास हो सकता है. 

 

Read More मरीजों को दी गई नकली दवाइयां... औषधि प्रशासन की कार्रवाई में 1 करोड़ 85 लाख की नकली दवाइयां जब्त !

याकूब ने इरशाद की पहचान विजय चौधरी से करवाई, जिसने खुद को दिल्ली में यूपीएससी का बड़ा अधिकारी बताया. चौधरी ने यहां तक दावा किया कि परीक्षा के नतीजे उसके हाथ में हैं और पैसे देने पर रिजल्ट बदल सकता है. भरोसा जीतने के लिए उसने फोन पर खुद को दिल्ली कमिश्नर और यूपीएससी का चीफ अधिकारी तक कह डाला. 

Read More Mahim Dargah मखदूम शाह बाबा दरगाह पर उर्स 2024 के उद्घाटन पर मुंबई पुलिस की सलामी & संदल

इस झांसे में आकर इरशाद ने अलग-अलग किस्तों में कैश और ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए करीब 60 लाख रुपये दे दिए लेकिन लाखों रुपये जाने के बावजूद उसके बेटे का रिजल्ट नहीं बदला. उल्टा जब इरशाद ने सवाल उठाए तो ठगों ने नई-नई बहानेबाजी शुरू कर दी और यहां तक कह दिया कि उसके बेटे के धर्म की वजह से रिजेक्शन हुआ. 

Read More कचरा टैक्स लगाने के मनपा निर्णय पर उठने लगा सवाल... भाजपा ने मुंबईकरों पर नया टैक्स लगाने का किया विरोध 

आखिरकार ठगी का अहसास होने पर इरशाद ने मालवणी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने याकूब शेख को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, उसका साथी विजय चौधरी अब भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Read More माहिम बीच के पास के निवासियों ने बढ़ते उपद्रव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की