मुंबई : 30 अगस्त से 2 सितंबर तक नॉन इंटर लॉकिंग का काम; मुंबई - हावड़ा रूट की 24 एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द
Mumbai: Non-interlocking work from 30 August to 2 September; 24 express trains on Mumbai-Howrah route will remain cancelled
भारतीय रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल में नॉन इंटर लॉकिंग का काम 30 अगस्त से शुरू किया जायेगा, जो 2 सितंबर तक चलेगा. इसे लेकर बिलासपुर में चार दिनों तक मेगा ब्लॉक रहेगा. इसके कारण हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर चलने वाली 24 एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में रद्द रहंेगी. इस दौरान परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर 6 एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जायेंगी.
मुंबई : भारतीय रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल में नॉन इंटर लॉकिंग का काम 30 अगस्त से शुरू किया जायेगा, जो 2 सितंबर तक चलेगा. इसे लेकर बिलासपुर में चार दिनों तक मेगा ब्लॉक रहेगा. इसके कारण हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर चलने वाली 24 एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में रद्द रहंेगी. इस दौरान परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर 6 एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जायेंगी. इस संबंध में चक्रधरपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग ने पत्र जारी की है. ट्रेनों के रद्द होने का सर्वाधिक असर चक्रधरपुर रेल मंडल के यात्रियों पर पड़ेगा.
एनएफआइआर का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन 2 सितंबर से
नयी दिल्ली करनैल सिंह स्टेडियम बसंत नगर में 2 सितंबर से नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया रेलवे मैन का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होगा. यह अधिवेशन तीन दिनों का होगा. अधिवेशन में रेलवे में निगमकरण, निजीकरण व आउटसोर्सिंग पर रोक लगाने, पद सृजन पर लगी रोक हटाने, पुरानी पेंशन योजना सह रेलवे सेवा (पेंशन) नियम 1993 को भारतीय रेल में बहाल करने व यूनिफाइड पेंशन योजना को समाप्त करना मुख्य मुद्दा होगा. वहीं, दपू रेलवे मेंस कांग्रेस के चक्रधरपुर मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने मेंस कांग्रेस के अधिकारियों व सदस्यों को अधिवेशन में भाग लेने का आह्वान किया है.
डीआरएम का दो दिवसीय दौरा 31 से
31 अगस्त से 1 सितंबर तक मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया चक्रधरपुर रेलमंडल के गुवा, बड़ाजामदा, किरीबुरु, बड़बिल और नोवामुंडी स्टेशनों व विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे. डीआरएम के निजी सचिव ने दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया है. कार्यक्रम के अनुसार, 31 अगस्त को सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक गुवा, 11 से 12 बजे बड़ाजामदा, दोपहर 1 से 3 बजे तक किरीबुरु और शाम 3:30 से 5 बजे तक बड़बिल का निरीक्षण करेंगे. नोवामुंडी में रात्रि विश्राम के बाद 1 सितंबर को सुबह 8 से 12 बजे तक नोवामुंडी में प्री-एनआइ का जायजा लेंगे और फिर सड़क मार्ग से चक्रधरपुर लौटेंगे. निरीक्षण के दौरान रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.
रिटायर लोको पायलटों की बहाली के विरोध में प्रदर्शन
चक्रधरपुर रेल मंडल में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (अलारसा) ने रेलवे बोर्ड की ओर से जारी उस सर्कुलर के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें रिटायर लोको पायलटों को अनुबंध पर पुनः नियुक्त करने की व्यवस्था की गयी है. अलारसा की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति (सीडब्ल्यूसी) के आह्वान पर चक्रधरपुर मंडल के सभी 10 क्रू लॉबियों में यह प्रदर्शन आयोजित हुआ. चक्रधरपुर के क्रू लॉबी परिसर में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दर्जनों रनिंग स्टाफ ने ललन कुमार के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. अलारसा ने स्पष्ट किया कि रेलवे में लोको पायलटों की भारी कमी है और सेवानिवृत्त पायलटों को पुनः नियुक्त करने के बजाय नयी भर्तियां की जानी चाहिए, ताकि युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके.
गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड ने हाल ही में “री-इंगेजमेंट स्कीम ” के तहत रिटायर लोको पायलटों को सीमित जिम्मेदारियों (जैसे शंटिंग और साइडिंग कार्य) के लिए अनुबंध पर लेने का आदेश जारी किया है. विरोध प्रदर्शन में बीबी महतो, मो एस तबरेज, एनके नीलमणि, आरके राणा, निरंजन कुमार, देवनाथ, विकास कुमार राय, मुन्ना कुमार यादव, राजेश कुमार मंडल, एके गुप्ता, रमेश कुमार समेत कई रनिंग स्टाफ शामिल रहे.

