मुंबई : 18 जुलाई से हड़ताल पर जा सकती हैं 30 हजार नर्सं; वर्तमान में संचालित अस्पतालों में नर्सों के 50 प्रतिशत पद रिक्त

Mumbai: 30 thousand nurses may go on strike from July 18; 50 percent of the nurse posts are vacant in the currently operating hospitals

मुंबई : 18 जुलाई से हड़ताल पर जा सकती हैं 30 हजार नर्सं; वर्तमान में संचालित अस्पतालों में नर्सों के 50 प्रतिशत पद रिक्त

सरकार द्वारा संविदा के आधार पर की जा रही नर्सों की नियुक्त और सातवें वेतन आयोग के क्रियान्वयन की अनदेखी का आरोप लगाते हुए राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में कार्यरत करीब 30 हजार नर्सों ने 18 जुलाई से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। अगर नसें हड़ताल पर जाती हैं तो राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है।

मुंबई : सरकार द्वारा संविदा के आधार पर की जा रही नर्सों की नियुक्त और सातवें वेतन आयोग के क्रियान्वयन की अनदेखी का आरोप लगाते हुए राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में कार्यरत करीब 30 हजार नर्सों ने 18 जुलाई से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। अगर नसें हड़ताल पर जाती हैं तो राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है।

 

Read More भिवंडी शहर के मुख्य सड़कों पर पालिका कर रही है कचरा डंप... करोड़ों रूपये खर्च के बाद भी शहर स्वच्छता से कई कदम दूर

मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में आम तौर पर 500 नर्सों की आवश्यकता होती है। वर्तमान में संचालित अस्पतालों में नर्सों के 50 प्रतिशत पद रिक्त हैं। इसके कारण नर्सों पर काम का अतिरिक्त दबाव है। हालांकि सरकार इन पदों को भरने की अनदेखी कर रही है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा पिछले साल शुरू किए गए 10 नए मेडिकल कॉलेजों में पदों को भरने के बजाय संविदा के आधार पर नर्सों की नियुक्ति की गई है।

Read More डोंबिवली के पास पिसावली में राहुल पाटिल के गुंडों का आतंक... लोगों में डर का माहौल 

इसलिए महाराष्ट्र राज्य नर्स एसोसिएशन नर्सों को संविदा के आधार पर नियुक्त करने के सरकार के फैसले का विरोध करेगी। वहीं सातवें वेतन आयोग को लेकर बख्शी और मुकेश खुल्लर नामक दो समितियों का गठन किया गया था। नर्स संगठनों ने दोनों समितियों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए थे। समिति ने भी इस पर सकारात्मक रुख अपनाया।

Read More मुंबई में टिंडर पर फंसी महिला आर्किटेक्ट, गंवाए 3.37 लाख... 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News