Mahim Dargah मखदूम शाह बाबा दरगाह पर उर्स 2024 के उद्घाटन पर मुंबई पुलिस की सलामी & संदल
Mahim Dargah Mumbai Police salutes at the inauguration of Urs 2024 at Makhdoom Shah Baba Dargah
By: Rokthok Lekhani
On

मुंबई : हज़रत मखदूम शाह बाबा का 611 उर्स है माहिम में 10 दिन का उर्स बनाया जाता है सुबह मुंबइ पुलिस दरगाह पर सलामी देती है हिंदुस्तान की पहेली दरगाह है जहाँ पर सलामी दी जाती फूलो की चाद्दर और संदल मुंबई पुलिस की चढ़ाई जाती है फिर उर्स शुरू होता है ये परंपरा बरसो से चली आ रही है, मखदूम शाह बाबा की बैठक माहिम पुलिस स्टेशम में है और देख भाल पुलिस करती है और संदल माहिम पुलिस स्टेशन से निकाला जाता है।
मुंबई पुलिस जॉइन्ट पुलिस कमिसीनर सत्यं नारायण चौधरी और जोन 5 के डीसीपी गणेश गावड़े ने माहिम पुलिस स्टेशन में आए और संदल में शिरकत किए. पूरे महाराष्ट्र से पुलिसकर्मी आहे है और यहा से संदल निकलता पुलिस स्टेशन से माहिम दरगाह तक बड़े धूम धाम से और नाच गाने के साथ ।