ठाणे में दो करोड़ की ठगी... फ्लैट के नाम पर कारोबारी से विश्वासघात

Two crore rupees fraud in Thane... Businessman betrayed in the name of flat

ठाणे में दो करोड़ की ठगी... फ्लैट के नाम पर कारोबारी से विश्वासघात

शिकायतकर्ता मितेश शाह ने बताया कि स्नेहलता और महेश अग्रवाल नामक दंपति ने उन्हें 2020 में एक फ्लैट बेचने का आश्वासन दिया था। दोनों पक्षों के बीच नोटरी करार भी हुआ, जिसके बाद शाह ने RTGS के जरिए पूरे 2 करोड़ रुपये अग्रवाल दंपति के बैंक खाते में ट्रांसफर किए। यह रकम फ्लैट पर मौजूद बैंक लोन चुकाने के नाम पर ली गई थी, लेकिन चार साल बीतने के बावजूद न तो बैंक का कर्ज चुकाया गया और न ही फ्लैट के मालिकाना दस्तावेज मितेश शाह को दिए गए।

ठाणे : शहर के पॉश इलाके पांचपाखाड़ी में 2 करोड़ रुपए के फ्लैट सौदे में बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कारोबारी मितेश कानजी शाह से फ्लैट बेचने का झांसा देकर भारी रकम वसूल ली गई, लेकिन न तो प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले और न ही फ्लैट का अधिकार। मामला अब नौपाड़ा पुलिस थाने में पहुंच चुका है और आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

शिकायतकर्ता मितेश शाह ने बताया कि स्नेहलता और महेश अग्रवाल नामक दंपति ने उन्हें 2020 में एक फ्लैट बेचने का आश्वासन दिया था। दोनों पक्षों के बीच नोटरी करार भी हुआ, जिसके बाद शाह ने RTGS के जरिए पूरे 2 करोड़ रुपये अग्रवाल दंपति के बैंक खाते में ट्रांसफर किए। यह रकम फ्लैट पर मौजूद बैंक लोन चुकाने के नाम पर ली गई थी, लेकिन चार साल बीतने के बावजूद न तो बैंक का कर्ज चुकाया गया और न ही फ्लैट के मालिकाना दस्तावेज मितेश शाह को दिए गए।

Read More मुंबई में म्हाडा न सिर्फ घर, बल्कि सस्ती दुकानें और व्यावसायिक परिसर भी उपलब्ध कराएगी

जब शाह ने बार-बार दस्तावेजों की मांग की, तो आरोपी टालमटोल करते रहे। आखिरकार, कानून का सहारा लेते हुए शाह ने नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत धारा 318 (4) विश्वासघात, 316(2) आर्थिक धोखाधड़ी, 352 संपत्ति पर अनाधिकृत कब्जा, 351(2) समझौते का उल्लंघन और 3(5) धोखाधड़ी जैसा आचरण के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

Read More ठाणे में लंबे समय से प्रतीक्षित मेट्रो सेवा का अगले महीने ट्रायल रन करने के प्रयास - उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे