मुंबई : रेलटेल को 274.40 करोड़ का अनुमानित ऑर्डर; 4 सितंबर, 2036 तक पूरा करने का टारगेट 

Mumbai: Estimated order of Rs 274.40 crore to RailTel; Target to complete by September 4, 2036

मुंबई : रेलटेल को 274.40 करोड़ का अनुमानित ऑर्डर; 4 सितंबर, 2036 तक पूरा करने का टारगेट 

रेलवे के शेयरों से जुड़ी कंपनी रेलटेल को आज 2 बड़ी खुशियां मिली है। आज के बाजार के कारोबार में रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 4 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त हासिल की है। ये उछाल कंपनी को महाराष्ट्र सरकार के द्वारा मिलने वाले ऑर्डर के बाद आयी है। दरअसल महाराष्ट्र सरकार के महाराष्ट्र मोटर वाहन विभाग से लैटर ऑफ इंटेंट का ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयर मार्केट में सरपट दौड़ते हुए दिखे हैं।

मुंबई : रेलवे के शेयरों से जुड़ी कंपनी रेलटेल को आज 2 बड़ी खुशियां मिली है। आज के बाजार के कारोबार में रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 4 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त हासिल की है। ये उछाल कंपनी को महाराष्ट्र सरकार के द्वारा मिलने वाले ऑर्डर के बाद आयी है। दरअसल महाराष्ट्र सरकार के महाराष्ट्र मोटर वाहन विभाग से लैटर ऑफ इंटेंट का ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयर मार्केट में सरपट दौड़ते हुए दिखे हैं। कंपनी ने एक रेग्यूलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है कि इस ऑर्डर का अनुमानित साइज 274.40 करोड़ है। पर्चेंस ऑर्डर जारी होने के बाद ही आखिरी कॉन्ट्रैक्ट अमाउंट की पुष्टि की जा सकती है। 

 

Read More मुंबई के कुर्ला में 19 वर्षीय व्यक्ति ने गर्लफ्रेंड के बेटे की पीट-पीटकर कर दी हत्या !

ट्रैफिक सिस्टम का काम
इस कॉन्ट्रेक्ट के अंतर्गत, रेलटेल विदर्भ सर्कल के अलग-अलग एक्सीडेंट प्रोन यानी ब्लैकस्पॉट और सेंसेटिव जगहों पर 10 सालों की अवधि के लिए एक इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम यानी आईटीएमएस को डिजाइन, लागू, संचालित और उसका रखरखाव कर सकती हैं। इस प्रोजेक्ट को 4 सितंबर, 2036 तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है। 

Read More मुंबई में पूर्व बीजेपी सांसद के भतीजे ने की आत्महत्या... बिल्डिंग की छठी मंजिल से लगाई छलांग

डेटा सेंटर के लिए नई पार्टनरशिप
साथ ही, रेलटेल ने एक ओपन टेंडर प्रोसेस के माध्यम से टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी को अपना मैनेज्ड सर्विस डेटा सेंटर पार्टनर चुना है। ये पार्टनरशिप रेवेन्यू शेयरिंग के आधार पर रहने वाला है। 

Read More महाराष्ट्र : चुनाव से पहले मुंबई की सड़कों पर लगे पोस्टर, उत्तर भारतीय बटेंगे तो पिटेंगे…

शेयरों का हाल
इन सभी घटनाक्रमों के बीच में तकरीबन 2 बजे रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयर 3.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 458.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। साल 2025 की शुरूआत से अब तक स्टॉक में 12 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आ चुका है। 

Read More मुंबई : 25 लाख रुपये की रिश्वत का मामला... रिश्वत के बदले ठेकेदार का जुर्माना कम किया गया

नोएडा में भी बनेगा 10 मेगावॉट का डेटा सेंटर
टेक्नो इलेक्ट्रिक की डिजिटल प्लेटफॉर्म यूनिट टेक्नो डिजिटल, रेलटेल की नोएडा स्थित जमीन पर चरणबद्ध तरीके से एक 10 मेगावॉट का डेटा सेंटर की फंडिंग करेगी, बनाएगी, डिजाइन करेगी और ऑपरेट करेगी। कंपनी ने पहले एक प्रेस नोट में ये साफ किया था कि ये प्रोजेक्ट एलओआई में तय कुछ शर्तों के पूरा होने और फॉर्मल कॉन्ट्रेक्ट पर साइन के अंतर्गत है।

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News